में यीशु का सुसमाचार बाँटनानमूना
क्या आप अपनी कहानी बताने से डरते है?
आज एक कहानी याद आती है, जिसमे एक ऐसा पति था जो अपनी पत्नी से अपने प्रेम का इज़हार नही करता था. इस के बारे में पूछने पर पति का जवाब था "अगर मैं कभी अपनी पत्नी से प्यार करना बंद कर दूं, तो मैं उसे बता दूँगा." दिलचस्प मगर दिल तोड़ने वाला जवाब है. आज की पीढ़ी के कितने बच्चे बिना प्यार वाले शब्द सुनकर बड़े हुए है. मेरा बचपन भी कुछ ऐसा था. मम्मी पापा का प्यार दिखाने का तरीका हमारी ज़रूरतें पूरी करना था. विज्ञान बताता है की बच्चों की भावनात्मक ज़रूरतों के लिए उनसे प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है. ज़रूरी है! की वो आशा और प्रोत्साहन वाले शब्द सुने. वैसा ही है सुसमाचार के साथ. हम लोगो की सेवा करते है क्योकि हमारे अंदर येशू का प्यार है. पर अन्य लोग सेवा करते है क्योकि यह उनका कर्तव्य है. कैसे जानेगे लोग येशू के बारे में अगर हम सिर्फ़ सेवा करे और कुछ बोले नही? उनको कैसे पता चलेगा की आपकी सेवा का सत्रोत येशू है? आप कहेंगे, पर लोगो को हमारे जीवन से येशू में दिलचस्पी हो जानी चाहिए. पर एक अवसर ऐसा आता है की हमे और चुप नही रहना चहाइए. मिसाल के लिए प्रेरितो के काम 8:26-35 में चलते है. प्रभु के एक दूत ने फिलिप से दक्षिण की ओर जाने को कहा, जो मार्ग यरूशलेम से गाज़ा तक जाता है। फिलिप ने तुरंत प्रभु की आज्ञा मानी और दौड़ के वाहा पहुंच गया. उस रास्ते मे इथियोपिया का एक मनुष्य अपने रथ मे जा रहा था, जो वहाँ की रानी का एक महत्वपूर्ण अधिकारी था. वह यशायाह की किताब पढ़ते हुए आगे बढ़ रहा था.
प्रभु की आत्मा ने फिलिप को रथ के पास रहने को बोला. मेरी कल्पना में फिलिप जैसे रथ के साथ साथ भाग रहा था. इथियोपिया का मनुष्य फिलिप से आपने दिल की पीड़ा बाँटता है कि अगर उसे कोई पवित्र शास्त्र के शब्दो का मतलब नही समझाएगा तो वो कैसे जान पाएगा. तब फिलिप ने अपना मूह खोला और यहशाह से शुरू करके सुसमाचार बताया.
येशू के बारे में कई सिद्धांत और राय है. पर आपके जीवन में प्यार वाले शब्द बोलने वाले येशू की कहानी सिर्फ़ आप ही बता सकते है. तो क्या है आपकी कहानी? इस हफ्ते थोड़ा टाइम निकाल के अपनी कहानी के अलग अलग सेम्पल
लिखिए- एक 2 मिनट का एक 5 मिनट का और एक 20 मिनट का. यह आपकी विजय की कहानी है. मत भूलिए इसको बताना ज़रूरी है.
क्यों ना आप अभी yesHEis ऐप में जो वीडियोस है उसके द्वारा किसी के साथ येशु का सुसमाचार बांटे?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
क्या आपने यह सोचा है की आपका येशू के बारे में शेयर करना कितना प्रभावशील हो सकता है! आज हम आपको वही चुनौती देते है. वह आपके जीवन की कहानी का हीरो और आपका परमेश्वर है. यह आपको एक ताज़ा नज़रिया देगा और आशा करते है की आपके सुसमाचार को बाँटने का डर ख़तम कर देगा. इसकी सहायता से आप रोज़ाना प्रार्थना, नम्रता और सुसमंचार बाँटने की आदतो को विकसित कर सकते है.
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए yesHEis का धन्यवाद् करना चाहते है।अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: http://yesheis.com//