30 दिनों के चमत्कारनमूना

चमत्कारिक रूप से दूसरी बार मछलियों को पकड़ना
यह वह दूसरी बार था जब यीशु ने मछली पकड़ने में पतरस से बेहतर प्रदर्शन किया। किन्तु इस बार यह उसके मृत्यु और पुनरुत्थान के बाद था। मछलियाँ देखकर पतरस की प्रतिक्रिया उतनी उत्साही नहीं थी, जितनी तब हुई जब उसने किनारे पर यीशु को देखा। वह अपनी नाव से कूद जाता है और अपने प्रिय रब्बी से मिलने के लिए दौड़ता है। जब वह मछलियों से भरा जाल किनारे तक खींच कर लाता है ताकि यीशु उन्हें पकाएँ, तो पतरस और शिष्य अपने पुनरुत्थित उद्धारकर्ता के चारों ओर मौन विस्मय में खड़े रहते हैं।
इसी भोजन के पश्चात यीशु ने पतरस को पुनः बहाल करता है और उसे कलीसिया के एक स्तंभ और मसीह के एक प्रेरित के रूप में आगे के जीवन के लिए निर्देश देता है। उसे उसके जीवन का मिशन सौंपा जाता है और परमेश्वर द्वारा एक नए युग में प्रवेश कराया जाता है।
प्रत्येक चमत्कार जो हमें प्राप्त होता है या जिसमें हम भाग लेते हैं, वह कभी भी केवल हमारे लिए नहीं होता है। वे हमेशा यीशु को प्रकट करने और पृथ्वी पर उसके राज्य के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए होते हैं। परमेश्वर हमारी चंगाई, छुटकारे और बहाली की कहानियों का उपयोग औरों को अपने राज्य में खींच लाने के लिए करना चाहता है। जब आप सुनते हैं कि यीशु ने किसी और के जीवन में क्या किया है, तो उसमें एक चुंबकीय गुण होता है! यही एक गवाही की सामर्थ्य है। वे बारह शिष्य आँखों देखे गवाह थे, परन्तु हम जीवन के गवाह हैं। हमारा सम्पूर्ण जीवन परमेश्वर की महान सामर्थ्य और शक्ति का प्रमाण है।
जैसा कि पौलुस ने कहा, हम मसीह की सुगन्ध को अपने चारों ओर फैलाने के लिए एक विजयी यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं! सुगन्ध के बारे में खास बात यह है कि इसे पाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ता, यह बस अपने आप हो जाती है। आपको केवल अपनी कहानी कहनी है और यीशु के समान जीवन जीना है ताकि लोग आपके जीवन से उसकी सुगन्ध को अनुभव करें। बाकी कार्य परमेश्वर करता है!
क्या आप तैयार हैं कि परमेश्वर आपको चमत्कारों का पात्र बनाए? क्या आप अपनी कहानी दूसरों के साथ बाँटने का अवसर लेंगे और सम्पूर्ण महिमा परमेश्वर को देंगे?
जिस प्रकार आप यीशु की चमत्कारी सेवा की इस 30 दिवसीय यात्रा को पूर्ण करते हैं, तो क्या आप यह प्रार्थना करेंगे कि यीशु आपके जीवन में चमत्कारी कार्य करें?
प्रिय स्वर्गीय पिता,
अपने पुत्र यीशु को पृथ्वी पर भेजने के लिए धन्यवाद। मैं उसकी अलौकिक सामर्थ्य और अधिकार के लिए आपकी स्तुति करता हूँ जो आज भी पवित्र आत्मा के द्वारा पृथ्वी पर कार्य कर रही है। मैं आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में आमंत्रित करता हूँ ताकि आप असंभव को संभव बना सकें और मुझमें और मेरे माध्यम से महिमावान हो सकें। मैं अपने काम में आपके साथ साझेदारी करना चाहता हूँ और यह देखना चाहता हूँ कि आप मेरे जीवन के माध्यम से अपने उद्देश्यों को पूरा करें। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरी आँखें खोल दें ताकि मैं देख सकूँ कि आप मेरे साधारण, रोज़मर्रा के जीवन में अलौकिक चमत्कार करते हैं।
पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा, मैं आपसे प्रेम करता हूँ।
मैं यह सब यीशु के सामर्थी नाम में माँगता हूँ,
आमीन।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

यीशु ने पृथ्वी पर रहते हुए लोगों के लिए कुछ अद्भुत काम किए। जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ेंगे, तो हम आशा करते हैं कि आप यीशु को उसकी सम्पूर्णता में स्वयं अनुभव करेंगे। हमें इस पृथ्वी पर जीवन में अलौकिक कार्यों के लिए परमेश्वर पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.instagram.com/wearezion.in