1
उत्पत्ति 15:6
नवीन हिंदी बाइबल
तब अब्राम ने यहोवा पर विश्वास किया, और यहोवा ने इस बात को उसके लिए धार्मिकता गिना।
Konpare
Eksplore उत्पत्ति 15:6
2
उत्पत्ति 15:1
इन बातों के बाद यहोवा का यह वचन दर्शन में अब्राम के पास पहुँचा : “हे अब्राम, मत डर! तेरी ढाल और तेरा अत्यंत बड़ा प्रतिफल मैं हूँ।”
Eksplore उत्पत्ति 15:1
3
उत्पत्ति 15:5
फिर उसने उसे बाहर ले जाकर कहा, “अब आकाश की ओर देख, और यदि गिन सके तो उन तारों को गिन।” फिर उसने उससे कहा, “तेरा वंश ऐसा ही होगा।”
Eksplore उत्पत्ति 15:5
4
उत्पत्ति 15:4
तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा, “वह तेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा; परंतु जो तुझसे उत्पन्न होगा, वही तेरा उत्तराधिकारी होगा।”
Eksplore उत्पत्ति 15:4
5
उत्पत्ति 15:13
तब यहोवा ने अब्राम से कहा, “निश्चय जान ले कि तेरे वंशज एक ऐसे देश में परदेशी होकर रहेंगे जो उनका नहीं है। वे उस देश के लोगों के दास हो जाएँगे, और उन्हें चार सौ वर्ष तक दुःख सहना होगा।
Eksplore उत्पत्ति 15:13
6
उत्पत्ति 15:2
अब्राम ने कहा, “हे प्रभु यहोवा, तू मुझे क्या देगा, क्योंकि मैं तो निस्संतान हूँ, और मेरे घर का उत्तराधिकारी दमिश्क का एलीएजेर है?”
Eksplore उत्पत्ति 15:2
7
उत्पत्ति 15:18
उसी दिन यहोवा ने अब्राम से यह कहकर वाचा बाँधी, “मिस्र की नदी से लेकर फरात महानदी तक की जितनी भूमि है
Eksplore उत्पत्ति 15:18
8
उत्पत्ति 15:16
तब चौथी पीढ़ी में तेरे वंशज फिर यहाँ लौट आएँगे, क्योंकि एमोरियों का अधर्म अब तक पूरा नहीं हुआ है।”
Eksplore उत्पत्ति 15:16
Akèy
Bib
Plan yo
Videyo