1
यूहन्ना 8:12
किताब-ए मुक़द्दस
फिर ईसा दुबारा लोगों से मुख़ातिब हुआ, “दुनिया का नूर मैं हूँ। जो मेरी पैरवी करे वह तारीकी में नहीं चलेगा, क्योंकि उसे ज़िंदगी का नूर हासिल होगा।”
Bandingkan
Telusuri यूहन्ना 8:12
2
यूहन्ना 8:32
फिर तुम सच्चाई को जान लोगे और सच्चाई तुमको आज़ाद कर देगी।”
Telusuri यूहन्ना 8:32
3
यूहन्ना 8:31
जो यहूदी उसका यक़ीन करते थे ईसा अब उनसे हमकलाम हुआ, “अगर तुम मेरी तालीम के ताबे रहोगे तब ही तुम मेरे सच्चे शागिर्द होगे।
Telusuri यूहन्ना 8:31
4
यूहन्ना 8:36
इसलिए अगर फ़रज़ंद तुमको आज़ाद करे तो तुम हक़ीक़तन आज़ाद होगे।
Telusuri यूहन्ना 8:36
5
यूहन्ना 8:7
जब वह उससे जवाब का तक़ाज़ा करते रहे तो वह खड़ा होकर उनसे मुख़ातिब हुआ, “तुममें से जिसने कभी गुनाह नहीं किया, वह पहला पत्थर मारे।”
Telusuri यूहन्ना 8:7
6
यूहन्ना 8:34
ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुमको सच बताता हूँ कि जो भी गुनाह करता है वह गुनाह का ग़ुलाम है।
Telusuri यूहन्ना 8:34
7
यूहन्ना 8:10-11
फिर उसने खड़े होकर कहा, “ऐ औरत, वह सब कहाँ गए? क्या किसी ने तुझ पर फ़तवा नहीं लगाया?” औरत ने जवाब दिया, “नहीं ख़ुदावंद।” ईसा ने कहा, “मैं भी तुझ पर फ़तवा नहीं लगाता। जा, आइंदा गुनाह न करना।”
Telusuri यूहन्ना 8:10-11
Beranda
Alkitab
Rencana
Video