1
उत्पत्ति 15:6
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
अब्राम ने प्रभु पर विश्वास किया, और प्रभु ने अब्राम के इस विश्वास को उनकी धार्मिकता माना।
Kokisana
Luka उत्पत्ति 15:6
2
उत्पत्ति 15:1
इन घटनाओं के पश्चात् अब्राम ने एक दर्शन देखा। उन्हें प्रभु का यह संदेश मिला, ‘अब्राम, मत डर, मैं तेरी ढाल हूं। तुझे बड़ा पुरस्कार प्राप्त होगा।’
Luka उत्पत्ति 15:1
3
उत्पत्ति 15:5
प्रभु ने अब्राम को बाहर ले जाकर कहा, ‘आकाश की ओर देख। यदि तू तारों को गिन सकता है तो गिन।’ तब वह अब्राम से बोला, ‘तेरा वंश ऐसा ही असंख्य होगा।’
Luka उत्पत्ति 15:5
4
उत्पत्ति 15:4
इस पर प्रभु का सन्देश उन्हें मिला, ‘वह तेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा, वरन् स्वयं तेरा पुत्र ही तेरा उत्तराधिकारी बनेगा।’
Luka उत्पत्ति 15:4
5
उत्पत्ति 15:13
प्रभु ने अब्राम से कहा, ‘निश्चित जान ले कि तेरे वंशज पराए देश में प्रवास करेंगे। वे वहाँ गुलाम बनकर रहेंगे। चार सौ वर्ष तक उन पर अत्याचार होता रहेगा।
Luka उत्पत्ति 15:13
6
उत्पत्ति 15:2
किन्तु अब्राम ने कहा, ‘हे स्वामी, हे प्रभु, तू मुझे क्या देगा? मैं तो पुत्रहीन हूं। मेरे घर का उत्तराधिकारी दमिश्क नगर का एलीएजर होगा।’
Luka उत्पत्ति 15:2
7
उत्पत्ति 15:18
प्रभु ने उसी दिन अब्राम के साथ विधान का संबंध स्थापित किया। उसने कहा, ‘मैं तेरे वंश को यह देश, अर्थात् मिस्र देश की नदी से महानदी फरात तक की भूमि देता हूं
Luka उत्पत्ति 15:18
8
उत्पत्ति 15:16
तेरे वंशज चौथी पीढ़ी में यहाँ लौट आएँगे, क्योंकि एमोरी जाति के अधर्म का घड़ा अभी पूरा नहीं भरा है।’
Luka उत्पत्ति 15:16
Ndako
Biblia
Bibongiseli
Bavideo