1
योहन 18:36
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
येशु ने उत्तर दिया, “मेरा राज्य इस संसार का नहीं है। यदि मेरा राज्य इस संसार का होता, तो मेरे अनुयायी लड़ते और मैं धर्मगुरुओं के हवाले नहीं किया जाता। परन्तु मेरा राज्य यहाँ का नहीं है।”
Kokisana
Luka योहन 18:36
2
योहन 18:11
येशु ने पतरस से कहा, “तलवार म्यान में रख लो। जो प्याला पिता ने मुझे दिया है, क्या मैं उसे नहीं पिऊं?”
Luka योहन 18:11
Ndako
Biblia
Bibongiseli
Bavideo