1
योहन 20:21-22
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
येशु ने उन से फिर कहा, “तुम्हें शान्ति मिले! जिस प्रकार पिता ने मुझे भेजा है, उसी प्रकार मैं तुम्हें भेजता हूँ।” यह कह कर येशु ने उन पर श्वास फूँका, और कहा, “पवित्र आत्मा को ग्रहण करो!
Kokisana
Luka योहन 20:21-22
2
योहन 20:29
येशु ने उससे कहा, “क्या तुम इसलिए विश्वास करते हो कि तुम ने मुझे देखा है? धन्य हैं वे जिन्होंने मुझे नहीं देखा, तो भी विश्वास करते हैं!”
Luka योहन 20:29
3
योहन 20:27-28
तब उन्होंने थोमस से कहा, “अपनी उँगली यहाँ रखो। देखो, ये मेरे हाथ हैं। अपना हाथ बढ़ा कर मेरी पसली में डालो और अविश्वासी नहीं, बल्कि विश्वासी बनो।” थोमस ने उत्तर दिया, “हे मेरे प्रभु! हे मेरे परमेश्वर!”
Luka योहन 20:27-28
Ndako
Biblia
Bibongiseli
Bavideo