1
मत्ती 21:22
उर्दू हमअस्र तरजुमा
और जो कुछ दुआ में ईमान के साथ मांगोगे वह सब तुम्हें मिल जायेगा।”
Спореди
Истражи मत्ती 21:22
2
मत्ती 21:21
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम से सच कहता हूं के अगर तुम ईमान रखो और शक न करो तो, तुम न सिर्फ़ वोही करोगे जो अन्जीर के दरख़्त के साथ हुआ, लेकिन अगर इस पहाड़ से भी कहोगे, ‘अपनी जगह से उखड़ जा और समुन्दर में जा गिर,’ तो ये भी हो जायेगा।
Истражи मत्ती 21:21
3
मत्ती 21:9
और वह हुजूम जो हुज़ूर ईसा के आगे-आगे और पीछे-पीछे चल रहा था, नारे लगाने लगा, “इब्न-ए-दाऊद की होशाना!” “मुबारक है वह जो ख़ुदावन्द के नाम से आता है!” “आलमे-बाला पर होशाना!”
Истражи मत्ती 21:9
4
मत्ती 21:13
और हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “लिख्खा है, ‘मेरा घर दुआ का घर कहलायेगा,’ मगर तुम ने उसे डाकूओं का अड्डा बना रख्खा है।”
Истражи मत्ती 21:13
5
मत्ती 21:5
“सिय्यून की बेटी से कहो के, ‘तेरा बादशाह तेरे पास आता है, वह हलीम है और गधे पर सवार है, हां गधी के बच्चे पर, बोझ ढोने वाले के बच्चे पर।’ ”
Истражи मत्ती 21:5
6
मत्ती 21:42
हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “क्या तुम ने किताब-ए-मुक़द्दस में कभी नहीं पढ़ा: “ ‘जिस पत्थर को मेमारों ने रद्द कर दिया वोही कोने के सिरे का पत्थर हो गये; ये काम ख़ुदावन्द ने किया है, और हमारी नज़र में यह तअज्जुब अंगेज़ है?’
Истражи मत्ती 21:42
7
मत्ती 21:43
“इसलिये मैं तुम से कहता हूं के ख़ुदा की बादशाही तुम से ले ली जायेगी और उस क़ौम को जो फल लाये, उसे दे दी जायेगी।
Истражи मत्ती 21:43
Дома
Библија
Планови
Видеа