1
लूका 10:19
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
IRVHin
मैंने तुम्हें साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ्य पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी। (भज. 91:13)
तुलना
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 10:19
2
लूका 10:41-42
प्रभु ने उसे उत्तर दिया, “मार्था, हे मार्था; तू बहुत बातों के लिये चिन्ता करती और घबराती है। परन्तु एक बात अवश्य है, और उस उत्तम भाग को मरियम ने चुन लिया है: जो उससे छीना न जाएगा।”
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 10:41-42
3
लूका 10:27
उसने उत्तर दिया, “तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी शक्ति और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख; और अपने पड़ोसी से अपने जैसा प्रेम रख।” (मत्ती 22:37-40, व्यव. 6:5, व्यव. 10:12, यहो. 22:5)
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 10:27
4
लूका 10:2
और उसने उनसे कहा, “पके खेत बहुत हैं; परन्तु मजदूर थोड़े हैं इसलिए खेत के स्वामी से विनती करो, कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे।
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 10:2
5
लूका 10:36-37
अब तेरी समझ में जो डाकुओं में घिर गया था, इन तीनों में से उसका पड़ोसी कौन ठहरा?” उसने कहा, “वही जिसने उस पर तरस खाया।” यीशु ने उससे कहा, “जा, तू भी ऐसा ही कर।”
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 10:36-37
6
लूका 10:3
जाओ; देखों मैं तुम्हें भेड़ों के समान भेड़ियों के बीच में भेजता हूँ।
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 10:3
होम
बाइबल
भक्त्ति पाठहरू
भिडियोहरू