1
लूका 9:23
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
IRVHin
उसने सबसे कहा, “यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आप से इन्कार करे और प्रतिदिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले।
तुलना
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 9:23
2
लूका 9:24
क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहेगा वह उसे खोएगा, परन्तु जो कोई मेरे लिये अपना प्राण खोएगा वही उसे बचाएगा।
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 9:24
3
लूका 9:62
यीशु ने उससे कहा, “जो कोई अपना हाथ हल पर रखकर पीछे देखता है, वह परमेश्वर के राज्य के योग्य नहीं।”
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 9:62
4
लूका 9:25
यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे, और अपना प्राण खो दे, या उसकी हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा?
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 9:25
5
लूका 9:26
जो कोई मुझसे और मेरी बातों से लजाएगा; मनुष्य का पुत्र भी जब अपनी, और अपने पिता की, और पवित्र स्वर्गदूतों की, महिमा सहित आएगा, तो उससे लजाएगा।
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 9:26
6
लूका 9:58
यीशु ने उससे कहा, “लोमड़ियों के भट और आकाश के पक्षियों के बसेरे होते हैं, पर मनुष्य के पुत्र को सिर रखने की भी जगह नहीं।”
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 9:58
7
लूका 9:48
और उनसे कहा, “जो कोई मेरे नाम से इस बालक को ग्रहण करता है, वह मुझे ग्रहण करता है; और जो कोई मुझे ग्रहण करता है, वह मेरे भेजनेवाले को ग्रहण करता है, क्योंकि जो तुम में सबसे छोटे से छोटा है, वही बड़ा है।”
अन्वेषण गर्नुहोस् लूका 9:48
होम
बाइबल
भक्त्ति पाठहरू
भिडियोहरू