1
पैदाइश 9:12-13
किताब-ए मुक़द्दस
DGV
इस अबदी अहद का निशान जो मैं तुम्हारे और तमाम जानदारों के साथ क़ायम कर रहा हूँ यह है कि मैं अपनी कमान बादलों में रखता हूँ। वह मेरे दुनिया के साथ अहद का निशान होगा।
Comparar
Explorar पैदाइश 9:12-13
2
पैदाइश 9:16
क़ौसे-क़ुज़ह नज़र आएगी तो मैं उसे देखकर उस दायमी अहद को याद करूँगा जो मेरे और दुनिया की तमाम जानदार मख़लूक़ात के दरमियान है।
Explorar पैदाइश 9:16
3
पैदाइश 9:6
जो भी किसी का ख़ून बहाए उसका ख़ून भी बहाया जाएगा। क्योंकि अल्लाह ने इनसान को अपनी सूरत पर बनाया है।
Explorar पैदाइश 9:6
4
पैदाइश 9:1
फिर अल्लाह ने नूह और उसके बेटों को बरकत देकर कहा, “फलो-फूलो और तादाद में बढ़ते जाओ। दुनिया तुमसे भर जाए।
Explorar पैदाइश 9:1
5
पैदाइश 9:3
जिस तरह मैंने तुम्हारे खाने के लिए पौदों की पैदावार मुक़र्रर की है उसी तरह अब से तुम्हें हर क़िस्म के जानवर खाने की इजाज़त भी है।
Explorar पैदाइश 9:3
6
पैदाइश 9:2
ज़मीन पर फिरने और रेंगनेवाले जानवर, परिंदे और मछलियाँ सब तुमसे डरेंगे। उन्हें तुम्हारे इख़्तियार में कर दिया गया है।
Explorar पैदाइश 9:2
7
पैदाइश 9:7
अब फलो-फूलो और तादाद में बढ़ते जाओ। दुनिया में फैल जाओ।”
Explorar पैदाइश 9:7
Início
Bíblia
Planos
Vídeos