1
- यूहन्ना 13:34-35
Bundeli Holy Bible
मैं तुम हां एक नओ हुकम देत आंव, कि तुम एक दूसरे से प्रेम करो: जैसो मैंने तुम से प्रेम करो आय, वैसई तुम भी एक दूसरे से प्रेम करो। जदि तुम आपस में प्रेम कर हौ तो ऐई से सब जान हैं, कि तुम मोरे चेले आव।
Porovnať
Preskúmať - यूहन्ना 13:34-35
2
- यूहन्ना 13:14-15
जदि मैंने प्रभु और गुरू होत भय तुमाए गोड़े पखारे; तो तुम सोई एक दूसरे के गोड़े पखारियो। कायसे मैंने तुम हां नमूना दिखा दओ आय, कि तुम सोई वैसई करियो, जैसो मैंने तुमाए संग्गै करो।
Preskúmať - यूहन्ना 13:14-15
3
- यूहन्ना 13:7
यीशु ने ऊसे कई, मैं जो करत आंव, तें ऊहां अबै नईं समझत, परन्त तें ईके पछारूं जान है।
Preskúmať - यूहन्ना 13:7
4
- यूहन्ना 13:16
मैं तुम से सांची सांची कहत आंव, कि चाकर अपने मालक से बड़ो नईं; और न पठैव भओ अपने पठैबेवाले से बड़ो होत आय।
Preskúmať - यूहन्ना 13:16
5
- यूहन्ना 13:17
तुम इन बातन हां जानत आव, और जदि उन पे चलो, तो तुम धन्य आव।
Preskúmať - यूहन्ना 13:17
6
- यूहन्ना 13:4-5
खाबे पे से उठो और अपने उन्ना उतार दए, और गमछा लेके अपनी करयाई बांधी। तब ऊ ने एक बासन में पानू भरो और चेलन के गोड़े पखारे, और जौन गमछा ऊ ने करयाई में बांध रखो हतो, ऊसे उन के गोड़े पोंछन लगो।
Preskúmať - यूहन्ना 13:4-5
Domov
Biblia
Plány
Videá