1
मत्ती 15:18-19
उर्दू हमअस्र तरजुमा
मगर जो बातें मुंह से निकलती हैं, वह दिल से निकलती हैं और वोही आदमी को नापाक करती हैं। क्यूंके बुरे ख़्याल, क़त्ल, ज़िना, जिन्सी बदफ़ेली, चोरी, कुफ़्र झूटी गवाही, दिल ही से निकलती हैं।
Uporedi
Istraži मत्ती 15:18-19
2
मत्ती 15:11
जो चीज़ इन्सान के मुंह में जाती है उसे नापाक नहीं करती, लेकिन जो उस के मुंह से निकलती है, वोही उसे नापाक करती है।”
Istraži मत्ती 15:11
3
मत्ती 15:8-9
“ ‘ये उम्मत ज़बान से तो मेरी ताज़ीम करती है, मगर इन का दिल मुझ से दूर है। ये लोग बेफ़ाइदा मेरी परस्तिश करते हैं; क्यूंके आदमियों के हुक्मों की तालीम देते हैं।’”
Istraži मत्ती 15:8-9
4
मत्ती 15:28
इस पर हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “ऐ ख़ातून, तेरा ईमान बहुत बड़ा है! तेरी इल्तिजा क़बूल हुई।” और उस की बेटी ने उसी वक़्त शिफ़ा पाई।
Istraži मत्ती 15:28
5
मत्ती 15:25-27
मगर उस ने आकर हुज़ूर को सज्दा कर के कहने लगी, “ऐ ख़ुदावन्द, मेरी मदद कर!” हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “बच्चों की रोटी ले कर कुत्तों को डाल देना मुनासिब नहीं है।” “हां ख़ुदावन्द, क्यूंके कुत्ते भी उन टुकड़ों में से खाते हैं जो उन के मालिकों की मेज़ से नीचे गिरते हैं।”
Istraži मत्ती 15:25-27
Početna
Biblija
Planovi
Video zapisi