1
यूहन्ना 4:24
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
ख़ुदा रूह है, और ज़रूर है कि उसके इबादतघर रूह और सच्चाई से इबादत करें।”
సరిపోల్చండి
यूहन्ना 4:24 ని అన్వేషించండి
2
यूहन्ना 4:23
मगर वो वक़्त आता है बल्कि अब ही है, कि सच्चे इबादतघर ख़ुदा बाप की इबादत रूह और सच्चाई से करेंगे, क्यूँकि ख़ुदा बाप अपने लिए ऐसे ही इबादतघर ढूँडता है।
यूहन्ना 4:23 ని అన్వేషించండి
3
यूहन्ना 4:14
मगर जो कोई उस पानी में से पिएगा जो मैं उसे दूँगा, वो अबद तक प्यासा न होगा! बल्कि जो पानी मैं उसे दूँगा, वो उसमें एक चश्मा बन जाएगा जो हमेशा की ज़िन्दगी के लिए जारी रहेगा।”
यूहन्ना 4:14 ని అన్వేషించండి
4
यूहन्ना 4:10
ईसा ने जवाब में उससे कहा, “अगर तू ख़ुदा की बख़्शिश को जानती, और ये भी जानती कि वो कौन है जो तुझ से कहता है, 'मुझे पानी पिला, 'तो तू उससे माँगती और वो तुझे ज़िन्दगी का पानी देता।”
यूहन्ना 4:10 ని అన్వేషించండి
5
यूहन्ना 4:34
ईसा ने उनसे कहा, “मेरा खाना, ये है, कि अपने भेजनेवाले की मर्ज़ी के मुताबिक़ 'अमल करूँ और उसका काम पूरा करूँ।।
यूहन्ना 4:34 ని అన్వేషించండి
6
यूहन्ना 4:11
'औरत ने उससे कहा, “ऐ ख़ुदावन्द! तेरे पास पानी भरने को तो कुछ है नहीं और कुआँ गहरा है, फिर वो ज़िन्दगी का पानी तेरे पास कहाँ से आया?
यूहन्ना 4:11 ని అన్వేషించండి
7
यूहन्ना 4:25-26
'औरत ने उससे कहा, “मैं जानती हूँ कि मसीह जो ख़्रिस्तुस कहलाता है आने वाला है, जब वो आएगा तो हमें सब बातें बता देगा।” ईसा ने उससे कहा, “मैं जो तुझ से बोल रहा हूँ, वही हूँ।”
यूहन्ना 4:25-26 ని అన్వేషించండి
8
यूहन्ना 4:29
“आओ, एक आदमी को देखो, जिसने मेरे सब काम मुझे बता दिए। क्या मुम्किन है कि मसीह यही है?”
यूहन्ना 4:29 ని అన్వేషించండి
హోమ్
బైబిల్
ప్రణాళికలు
వీడియోలు