1
यूहन्ना 8:12
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
ईसा ने फिर उनसे मुख़ातिब होकर कहा, “दुनियाँ का नूर मैं हूँ; जो मेरी पैरवी करेगा वो अन्धेरे में न चलेगा, बल्कि ज़िन्दगी का नूर पाएगा।”
సరిపోల్చండి
यूहन्ना 8:12 ని అన్వేషించండి
2
यूहन्ना 8:32
और सच्चाई को जानोगे और सच्चाई तुम्हें आज़ाद करेगी।”
यूहन्ना 8:32 ని అన్వేషించండి
3
यूहन्ना 8:31
पस ईसा ने उन यहूदियों से कहा, जिन्होंने उसका यक़ीन किया था, “अगर तुम कलाम पर क़ाईम रहोगे, तो हक़ीक़त में मेरे शागिर्द ठहरोगे।
यूहन्ना 8:31 ని అన్వేషించండి
4
यूहन्ना 8:36
पस अगर बेटा तुम्हें आज़ाद करेगा, तो तुम वाक़'ई आज़ाद होगे।
यूहन्ना 8:36 ని అన్వేషించండి
5
यूहन्ना 8:7
जब वो उससे सवाल करते ही रहे, तो उसने सीधे होकर उनसे कहा, “जो तुम में बेगुनाह हो, वही पहले उसको पत्थर मारे।”
यूहन्ना 8:7 ని అన్వేషించండి
6
यूहन्ना 8:34
ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुम से सच कहता हूँ, कि जो कोई गुनाह करता है गुनाह का ग़ुलाम है।
यूहन्ना 8:34 ని అన్వేషించండి
7
यूहन्ना 8:10-11
ईसा ने सीधे होकर उससे कहा, “ऐ 'औरत, ये लोग कहाँ गए? क्या किसी ने तुझ पर सज़ा का हुक्म नहीं लगाया?” उसने कहा, “ऐ ख़ुदावन्द! किसी ने नहीं।” ईसा ने कहा, “मैं भी तुझ पर सज़ा का हुक्म नहीं लगाता; जा, फिर गुनाह न करना]”
यूहन्ना 8:10-11 ని అన్వేషించండి
హోమ్
బైబిల్
ప్రణాళికలు
వీడియోలు