1
लूकस 20:25
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
येशु ने उनसे कहा, “तो, जो सम्राट का है, उसे सम्राट को दो और जो परमेश्वर का है, उसे परमेश्वर को दो।”
Cymharu
Archwiliwch लूकस 20:25
2
लूकस 20:17
उन्होंने यह सुन कर येशु से कहा, “परमेश्वर करे कि ऐसा न हो।” किन्तु येशु ने उन पर आँखें गड़ा कर कहा, “धर्मग्रन्थ के इस कथन का क्या अर्थ है : ‘कारीगरों ने जिस पत्थर को बेकार समझ कर फेंक दिया था, वही कोने की नींव का पत्थर बन गया है’?
Archwiliwch लूकस 20:17
3
लूकस 20:46-47
“शास्त्रियों से सावधान रहो। लम्बे लबादे पहन कर घूमना उन्हें पसन्द है। बाजारों में प्रणाम-प्रणाम सुनना, सभागृहों में प्रमुख आसनों पर और भोजों में सम्मानित स्थानों पर बैठना−यह सब उन्हें प्रिय लगता है। वे विधवाओं की सम्पत्ति चट कर जाते और दिखावे के लिए लम्बी-लम्बी प्रार्थनाएँ करते हैं। उनको बड़ा कठोर दण्ड मिलेगा।”
Archwiliwch लूकस 20:46-47
Gartref
Beibl
Cynlluniau
Fideos