1
उत्पत्ति 13:15
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
क्योंकि जितनी भूमि तुझे दिखाई देती है, उस सब को मैं तुझे और तेरे वंश को युग युग के लिये दूँगा।
مقایسه
उत्पत्ति 13:15 را جستجو کنید
2
उत्पत्ति 13:14
जब लूत अब्राम से अलग हो गया तब उसके पश्चात् यहोवा ने अब्राम से कहा, “आँख उठाकर जिस स्थान पर तू है वहाँ से उत्तर–दक्षिण, पूर्व–पश्चिम, चारो ओर दृष्टि कर।
उत्पत्ति 13:14 را جستجو کنید
3
उत्पत्ति 13:16
और मैं तेरे वंश को पृथ्वी की धूल के किनकों के समान बहुत करूँगा, यहाँ तक कि जो कोई पृथ्वी की धूल के किनकों को गिन सकेगा वही तेरा वंश भी गिन सकेगा।
उत्पत्ति 13:16 را جستجو کنید
4
उत्पत्ति 13:8
तब अब्राम लूत से कहने लगा, “मेरे और तेरे बीच, और मेरे और तेरे चरवाहों के बीच में झगड़ा न होने पाए; क्योंकि हम लोग भाई–बन्धु हैं।
उत्पत्ति 13:8 را جستجو کنید
5
उत्पत्ति 13:18
इसके पश्चात् अब्राम अपना तम्बू उखाड़कर, मम्रे के बांज वृक्षों के बीच जो हेब्रोन में थे, जाकर रहने लगा; और वहाँ भी यहोवा की एक वेदी बनाई।
उत्पत्ति 13:18 را جستجو کنید
6
उत्पत्ति 13:10
तब लूत ने आँख उठाकर, यरदन नदी के पास वाली सारी तराई को देखा कि वह सब सिंची हुई है। जब तक यहोवा ने सदोम और अमोरा को नष्ट न किया था, तब तक सोअर के मार्ग तक वह तराई यहोवा की वाटिका, और मिस्र देश के समान उपजाऊ थी।
उत्पत्ति 13:10 را جستجو کنید
خانه
كتابمقدس
برنامههای مطالعه
ویدیوها