हाग्गै भूमिका

भूमिका
हाग्गै की पुस्तक संक्षिप्‍त संदेशों का एक संग्रह है जिसे परमेश्‍वर ने हाग्गै भविष्यद्वक्‍ता के द्वारा ई० पू० 520 में दिया था। लोग बँधुआई से वापस आ गए थे और यरूशलेम में कुछ वर्ष रह भी चुके थे, परन्तु यरूशलेम का मन्दिर अभी भी खण्डहर के रूप में ही पड़ा था। ये संदेश लोगों के अगुवों से मन्दिर के पुन: निर्माण का आग्रह करते हैं, तथा इनमें परमेश्‍वर भविष्य में समृद्धि और शान्ति देने की प्रतिज्ञा करता है जो पुनर्स्थापित और पवित्र लोगों के लिए होगी।
रूप–रेखा :
मन्दिर के पुन: निर्माण की आज्ञा 1:1–15
शान्ति और आशा के संदेश 2:1–23

वर्तमान में चयनित:

हाग्गै भूमिका: HINOVBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in