काइल आइडलमैन के साथ उड़ाऊ पुत्र रूपांतर ।नमूना
“जागना - होश में आना”
अक्सर हमारे जीवन में बज रहीं चेतावनी की घंटियों/जगाने के यंत्र को पहचानने में हम चूक जाते हैं क्योंकि हम उनके प्रति संवेदनशील नहीं होते। मंदे स्वर वाले अलार्म से काम नहीं होगा—यदि हमें जागना है तो ऊंचे स्वर से बजने वाली ज़ोरदार घंटी की आवश्यकता होगी। इसलिए जगाने वाले यंत्र/अलार्म के प्रति अपनी प्रतिक्रिया पहले देने के बजाय हम इसका स्नूज बटन दबाते रहतें हैं (अर्थात कार्य को टालते जाते हैं)। अलार्म का स्वर धीरे-धीरे इस हद तक बढ़ जाता है, कि वह हमें अप्रिय लगने लगता है, इतना अप्रिय जिसे हम नज़र अंदाज़ कर ही नहीं पाते। फिर हम जागते हैं, अपनी आंखें मलतें हैं और चारों ओर देखते हुए पाते हैं कि उड़ाऊ पुत्र के सूअरों ने हमें घेर लिया है, और हम आश्चर्यचकित होतें हैं कि ये यहाँ कैसे आये।
आपके लिए मेरा प्रश्न यह है: इस समय क्या आपके जीवन में जगाने वाला यंत्र/चेतावनी की घंटी बज रही हैं?
वचन में ऐसे अनेक उदाहरण हैं जहां परमेश्वर चेतावनी की घंटी बजाते हैं। ज़्यादातर ऐसा होता है कि चीज़ों के (हमारे) बिखरने से पहले, हमें जगाने हेतु चेतावनी की घंटी पहले बज जाती है। कभी-कभी लोग ऐसा सोचतें हैं कि उन्हें अपने आपे में आने के पहले बहुत गहराई में जाना पड़ेगा यानिकि बिल्कुल निचले स्तर पर, जिसके आगे और रास्ता ही न हो, लेकिन क्या पता, कहीं दूर देश में बाद में होने वाले दुःख से बचाने के लिए, परमेश्वर इसी समय आपको जगाने की कोशिश कर रहें हो?
2 इतिहास 36:15 बताता है कि कैसे परमेश्वर अपने लोगों को सचेत करने के लिए चेतावनी देते हैं। “भोर को जल्दी उठने” का अभिप्राय यह नहीं है कि परमेश्वर अपने बिस्तर से जल्दी उठतें हैं। बल्कि इसे उत्तम रीति से ऐसे समझा जाये कि कार्य जल्द/तुरंत करना “।” इस संदर्भ में, इसका अर्थ है, जैसे ही संकट की भनक पड़ी उन्होंने चेतावनी की घंटी बजाई।
फिर आगे हम पढ़ते हैं कि उन्होंने चेतावनी क्यों दी: “… क्योंकि वह अपनी प्रजा पर तरस खाता था…” ये चेतावनियां हमारी भलाई के लिए हैं क्योंकि परमेश्वर हम से प्रेम करतें हैं।
* क्या आज ऐसी चेतावनियां हैं जिन्हें आप नजरअंदाज कर रहे हैं, जागने के बजाय टाल रहे हैं? क्या आप किसी ऐसे समय या क्षण के बारे में सोच सकते हो जब परमेश्वर ने आपको भविष्य में होने वाले दुख/पाप से बचाने की खातिर पहले से ही चेतावनियां दी थीं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
उनकी पुस्तक "AHA" में से लिया गया, काइल आइडलमैन के साथ जुड़ें, जबकि उन्होंने इन ३ तत्वों को खोजा है, जो हमें परमेश्वर के और नज़दीक ले जा सकतें हैं और हमारे जीवन को भलाई के लिए बदल सकतें हैं। क्या आप परमेश्वर के क्षण के लिए तैयार हैं जो सब कुछ बदल सकता है ?
More