एक वर्ष 2019 में बाइबलनमूना

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दिन 63 का 365

जीवन भर का अनुग्रह

जब मैं विश्वविद्यालय में था तब मैंने एक बातचीत में हिस्सा लिया था, जिसका शीर्षक था 'आप दस साल बाद कहाँ होंगे?' इसका उद्देश्य था - विश्वविद्यालय के बाद जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करते समय प्रोत्साहित रहना. मुझे याद है उस समय मैं सोच रहा था, 'दस साल! यह जीवन का लंबा समय है.' मैं इतनी दूर की सोच भी नहीं रख सकता था.

 

इसके विपरीत, जब मैं अपने जीवन में पीछे देखता हूँ तो दस साल, मुझे गुजरे हुए कल के समान लगते हैं. जीवन तेजी से गुजर गया. ऐसा लगता है कि समय तेजी से भाग रहा है. अब मैं उनकी बुद्धिमानी को समझ पाया हूँ जिन्होंने हमें दूर की देखने के लिए प्रोत्साहित किया था. 

 

हम तुरंत संतुष्टि पाने वाले समाज में जी रहे हैं.  तुरंत रोकड़ा. तुरंत कर्ज. तुरंत गलत लेन देन. तुरंत किस्मत की जीत. आतंकवाद का बड़ा खतरा बना रहता है. आज का लेखांश हमें याद दिलाता है कि परमेश्वर, 'सनातन परमेश्वर हैं' (यशायाह 40:48). परमेश्वर चीजों को चौंड़ी दृष्टि से देखते हैं: वह दूर की देखते हैं और वह चाहते हैं कि आप जीवन भर उनके अनुग्रह का आनंद लें.  

भजन संहिता 30:1-7

जीवन का लंबा दृष्टिकोण

 

क्या आप मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं? क्या आपको लगता है कि यह सदा के लिए बना रहेगा?

परमेश्वर का अनुग्रह जीवन भर का है (व.5). जब दाऊद अपने जीवन में पीछे देखते हैं, तो वह धन्यवाद और स्तुती से भर जाते हैं (व.4). हाँ, वह बड़े मुश्किल दौर से गुजरे थे. लेकिन परमेश्वर ने उन्हें अधोलोक में से निकाला और उनके शत्रुओं को उन पर आनंदित होने नहीं दिया (व.1). जब उन्होंने परमेश्वर से मदद मांगी, तो परमेश्वर ने उन्हें चंगा किया (व.2). 

 

'हे मेरे परमेश्वर, मैं ने तेरी दोहाई दी

 

और तू ने मुझे चंगा किया है।

 

हे परमेश्वर, तू ने मेरा प्राण अधोलोक में से निकाला है,

तू ने मुझ को जीवित रखा और कब्र में पड़ने से बचाया है' (वव.2-3).

 

दाऊद ऐसे समय से गुजरे थे जब परमेश्वर उस पर क्रोधित थे (व.5) और जब परमेश्वर ने उनसे अपना चेहरा छिपा लिया था (व.7ब). (क्योंकि दाऊद ने व्यभिचार और हत्या की थी). फिर भी जब वह अपने जीवन में पीछे देखते हैं तो उन्हें दु:ख और परीक्षा के समय में परमेश्वर के जीवन भर का अनुग्रह नजर आता है.

पिता, आपको धन्यवाद कि आपका क्रोध क्षण भर का होता है लेकिन आपका अनुग्रह जीवन भर बना रहता है. आपको धन्यवाद कि आप कल, आज और कल एक जैसे हैं और मैं आप पर भरोसा कर सकता हूँ

मरकुस 12:13-27

अनंतकाल की दूरदृष्टि

 

 जब लोग मर जाते हैं, तो क्या होता है? क्या सच में मृत्यु ही अंत है? आपका कोई प्रियजन या परिवार का सदस्य मर गया होगा और आप पूछते होंगे कि क्या आप उन्हें कभी नहीं देख पाएंगे> अब वे कहाँ हैं? क्या वे हमेशा के लिए चले गए हैं? या वे सो रहे हैं? या वे कहीं पर जीवित हैं? 

यीशु के विरोधी अपने प्रश्नों से उन्हें लगातार फंसाने की कोशिश कर रहे थे (व.13).

पहले उन लोगों ने धन के बारे में फंसाने की कोशिश की. मगर, वे जान गए कि यीशु 'ईमानदार' हैं. वे जानते थे कि यीशु ने सच ही कहा है, चाहें यह लोगों को पसंद आया हो या नहीं (व.14).  

फिर उन्होंने उनकी परीक्षा लेने के लिए यीशु से कपटपूर्ण सवाल किये. यह जीवन और मृत्यु के बारे में था. यहूदीयों तथा फरीसीयों और सदूकियों की प्रथा में मृत्यु के बाद जीवन के बारे में आंतरिक मतभेद था. [जैसा कि मुझे याद है, गहरा मतभेद यह था कि फरीसी ('फार आई सी - far I see’) लोग मृत्यु के बाद फिर से जी उठने पर विश्वास करते थे, जबकि सदूकी ('सैड यू सी - sad you see’) मृत्यु के बाद फिर से जी उठने पर विश्वास नहीं करते थे.]

यीशु ने बताया कि सदूकी दो कारणों से गलत थे: पहला, उन्हें वचनों की जानकारी नहीं थी, और दूसरा, वे परमेश्वर की सामर्थ को नहीं जानते थे (व.24).

वचन

  • यीशु इस बात की पुष्टि करते हैं कि मृत्यु के बाद भी जीवन है. क्योंकि सदूकी केवल पेंटाकूस (बाइबल की पहली पाँच पुस्तकों) पर ही विश्वास करते थे, यीशु ने उसी आधार पर उनसे वादविवाद  किया और उन्हें निर्गमन 3:6 से बताया: 'मरे हुओं के जी उठने के विषय में क्या तुम ने मूसा की पुस्तक में झाड़ी की कथा में नहीं पढ़ा, कि परमेश्वर ने उस से कहा, मैं अब्राहम का परमेश्वर, और इसहाक का परमेश्वर, और याकूब का परमेश्वर हूँ? परमेश्वर मरे हुओं का नहीं, वरन जीवतों का परमेश्वर है' (मरकुस 12:26-27) दूसरे शब्दों में, अब्राहम, इसहाक और याकूब अब भी जीवित हैं!

परमेश्वर की सामर्थ

  • 1 कुरिंथियों 15 में मरे हुओं में से जी उठने के विषय में नये नियम का सबसे अनवरत और गहरा स्पष्टीकरण है. पौलुस बारबार परमेश्वर की सामर्थ पर जोर देते हैं, जिसके बारे में सदूकियों ने इंकार किया था. वह लिखते हैं, 'वह अनादर के साथ बोया जाता है, और तेज के साथ जी उठता है; निर्बलता के साथ बोया जाता है; और सामर्थ के साथ जी उठता है' (1कुरिंथिंयों 15:43). परमेश्वर हमें प्रभु यीशु मसीह के द्वारा जय देते हैं (व.56-57).
  • आश्चर्यजनक सच्चाई यह है कि जो सामर्थ मसीह के फिर से जी उठने के समय में थी वही सामर्थ आज भी आप में कार्य कर रही है, और भविष्य में भी कार्य करती रहेगी वह आपको ज्यादा से ज्यादा मसीह की समानता में ला रही है (इफीसीयों 1:19-20 देखें).
  • इसलिए जो कोई मसीह में मरा है वह अब भी जीवित है. आप उन्हें दोबारा देखेंगे. हालाँकि वियोग बहुत ही कठिन है, फिर भी जीवन के सभी संघर्षों को अनंत की दृष्टि से देखना चाहिये. परमेश्वर दूर की देखते हैं. 

प्रभु आपको बहुत बहुत धन्यवाद कि,, यह जीवन का अंत नहीं है. आपको धन्यवाद कि मरे हुए फिर से जी उठेंगे. जीवन के सारे संघर्षों को अनंत की दृष्टि से देखने में मेरी मदद कीजिये.

लैव्यव्यवस्था 11:1-12:8

 

इतिहास का लंबा दृष्टिकोण

 

लैव्यव्यवस्था में जो भी नियम दिये गए हैं उन सबका इस धरती पर क्या मकसद है? ये बाइबल में क्यों हैं?

हमेशा की तरह हम पुराने नियम को नये नियम की दृष्टि से समझते हैं, खासकर के यीशु की दृष्टि से. परमेश्वर की योजना दीर्घकालीन थी. वह दुनिया को मसीह के आगमन के लिए तैयार कर रहे थे.

नया नियम हमें बताता है कि अजीब नजर आने वाले ये सभी नियम जिन्हें हम आज के लेखांश में पढ़ने जा रहे हैं, ये केवल 'आने वाले समय की छाया हैं' (कुलुस्सीयों 2:17); मगर यह सच्चाई, मसीह में पाई जाती है. इन नियमों का उद्देश्य पवित्रता के बारे में सिखाना था – ' मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ; इस प्रकार अपने आप को अशुद्ध न करना क्योंकि मैं पवित्र हूँ, इसलिये तुम पवित्र बनो' (लैव्यव्यवस्था 11:44). 

पहले के मसीही जन को पवित्र जीवन जीने के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए पतरस अपनी पहली पत्री में इस वचन का उद्धरण करते हैं. वह लिखते हैं, 'आज्ञाकारी बालकों की नाईं अपनी अज्ञानता के समय की पुरानी अभिलाषाओं के सदृश न बनो। पर जैसा तुम्हारा बुलाने वाला पवित्र है, वैसे ही तुम भी अपने सारे चाल चलन में पवित्र बनो। क्योंकि लिखा है, कि पवित्र बनो, क्योंकि मैं पवित्र हूँ' (1पतरस 1:14-16). 

फिर भी नया नियम हमें बताता है कि परमेश्वर ने हमें मसीह के द्वारा पवित्र किया है. इसलिए प्रेरित पौलुस भी कहते हैं कि, 'इसलिये खाने पीने के विषय में तुम्हारा कोई फैसला न करे' (कुलुस्सीयों 2:16). ये सभी नियम यीशु के आने के बाद कम नहीं हुए हैं.

व्यवहारिक कारणों से इनमें से कई नियम शायद पहले से ही थे. उदाहरण के लिए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के कारण सूअर का मांस खाना (क्योंकि इससे बीमारी फैलती है) पूरी तरह से मना था. उसी तरह, शुद्धीकरण के नियम सख्त थे, क्योंकि वे व्यवहारिक जरूरतों का ख्याल रखते थे. परमेश्वर चाहते हैं कि आप बुद्धिमानी से स्वास्थयवर्धक भोजन करें!

बच्चे के जन्म के बाद शुद्धीकरण नैतिक शुद्धता के बारे में नहीं था, बल्कि यह रीति संबंधि अशुद्धता के बारे में था (लैव्यव्यवस्था 12:2). 'लहू के बहने' से शुद्धीकरण (व.7), वैवाहिक मेल जोल या बच्चे के जन्म से जुड़े किसी दोष से संबंधित नहीं था. वास्तव में ये नियम स्त्रियों के लिए महान आशीषें थीं जिन्होंने हाल ही में किसी बच्चे को जन्म दिया था. समाज से अलग रहने का अतिरिक्त समय, स्त्री को बच्चा जनने के बाद सामान्य जीवन की भीड़-भाड़ में तुरंत लौटने से बचाता था. 

 यह लेखांश हमें यीशु की प्रष्ठभूमि का संकेत भी देता है. यह उस गरीबी को दर्शाता है जहाँ से वह आए थे; जब मरीयम और यूसुफ यरूशलेम में गए थे मरीयम 'एक मेमने' की होमबलि नहीं चढा सकती थीं (व.8); 'मूसा की व्यवस्था के अनुसार उन के शुद्ध होने के दिन पूरे हुए तो वे उसे यरूशलेम में ले गए, कि प्रभु के सामने लाएं और प्रभु की व्यवस्था के वचन के अनुसार पंडुकों का एक जोड़ा, या कबूतर के दो बच्चे ला कर बलिदान करें' (व.8, लूका 222-24). 

इस व्यवस्था के अंतर्गत अपने पुत्र के जन्म के लिए परमेश्वर की दीर्घकालीन योजना थी. परमेश्वर पूरे इतिहास में यीशु की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे थे. उन्होंने ही इस व्यवस्था को पूरा किया और क्रूस पर इन नियमों का अंत किया. वह मरे हुओं में से फिर से जी उठे और हमारे लिए भी यह संभव बनाया कि हम भी एक दिन मरे हुओं में जी उठेंगे, यीशु के साथ, परमेश्वर के वारिस के रूप में (गलातियों 4:4-7).

प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि अब मैं व्यवस्था के अंतर्गत नहीं हूँ. आपको धन्यवाद कि मैं आपकी संतान के रूप में अपनाया गया हूँ और यह कि आपने मेरे हृदय में यीशु की आत्मा भेजी है. आपका धन्यवाद कि मैं अनंतकाल तक आपके संग रहूँगा. मुझे जीवन की दूर दृष्टि रखने में और अनंत जीवन अपनाने में और जीवन भर आपके अनुग्रह का आनंद लेने में मेरी मदद कीजिये.

Pippa Adds

पीपा विज्ञापन

 

भजन संहिता 30

 

'मैं ने तो अपने चैन के समय कहा था, कि मैं कभी नहीं टलने का' (व.6). जब मेरा विश्वास ऊँचाइयों पर होता है तो मैं उस चैन को जानता हूँ, मुझे ऐसा लगता है कि प्रभु में मेरे विश्वास को कोई हिला नहीं सकता.

 

फिर भी कभी-कभी, समस्याओं, परेशानियों या बीमारी के द्वारा मेरा विश्वास हिल जाता है. 'जब तू ने अपना मुख फेर लिया तब मैं घबरा गया' (व.7ब). तब मैं मदद के लिए फिर से अपने प्रभु का नाम लेता हूँ (व.2).

References

नोट्स:

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है। 

       

जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

 

 जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।  

 

2012 के लिए नोट्स

उदाहरण के लिए, सूअर का मांस खाना पूरी तरह से मना था (क्योंकि इससे बीमारी फैलती है). (डॅब्ल्यू.एफ. एल्ब्राइट, यावेह एंड द गोड्स ऑफ केनन, 1998).

दिन 62दिन 64

इस योजना के बारें में

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दुनिया भर में 20 लाख से अधिक अनुमानित प्रयोक्ताओं के साथ, Bible in One Year, एक प्रमुख दैनिक बाइबल पठन की योजना है। प्रत्येक दिन आपको, एक प्साल्म या नीतिवचन पाठ, एक न्यूटेस्टामेंट पाठ और एक ओल्ड टेस्टामेंट पाठ प्राप्त होगा। फिर निकी और पिप्पा गंबेल, अंतर्दृष्टिपूर्ण कमेंटरी प्रदान करते हैं, जो कि बाइबल के साथ-साथ पाठों के बारे में ताज़ा समझ प्रदान करने के लिएपढ़े या सुने जाने के लिए है। निकी लंदन में HTB चर्च के पादरी और Alpha के अग्रदूत हैं।

More

अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।.हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibleinoneyear.org/