मिशन का जीवननमूना

मिशन का जीवन

दिन 5 का 5

बुद्धि के लिए प्रार्थना

परमेश्वर को बुद्धि देना अच्छा लगता है। लेकिन वह उसे किसी को भी ऐसे ही नहीं देते। वह उसे खास उन लोगों को देते हैं जो उनसे मांगते हैं। बाइबिल मिकन इसके दो उद्धारण हैं सुलेमान और पौलुस। सुलेमान को बुद्धि पाने की इच्छा थी ताकि वे परमेश्वर के लोगों की अगुवाई कर सकें। पौलुस ने बुद्धि मांगी ताकि वह परमेश्वर का सुसमाचार को निडरता से बांटत सकें।
मत्ती 10 के अनुसार जब यीशु ने अपने बारह चेलों को भेजा, तो उन्होंने उनको अशुद्ध आत्माओं को निकालने और हर प्रकार की बिमारियों और रोगों को चंगा करने का अधिकार दिया। 16 वें वचन में उन्होंने एक चेतावनी दी : “मैं तुन्हें के भेड़ियों के मध्य भेद के समान भेज रहा हूँ। तो सांप के समान चतुर और कबूतर के समान भोले रहना।”
बुद्धि आमतौर पर एक एसी विशेषता नहीं है जिसे आप सांपों से जोड़ सकें, हालांकि, वे बहुत चालाक होते हैं। वे झगड़े मोल नहीं लेते, बल्कि चुपचाप और शांत रूप से वे खतरनाक परिस्थितियों से निकल जाते हैं। उनके पास बहुत तेज़ दृष्टि होती है, सूघने की अद्भुत शक्ति होती है और वे कंपन के माध्यम से सुन सकते हैं। वे एक मील दूर से आने वाले खतरे को भांप लेते हैं।

जब आपके विश्वास के बारे में बाँटने की बात आती है, तो उनमें से प्रत्येक विशेषता, कबूतर के कोमल और नम्र गुणों के साथ-साथ यह निश्चित करेगा कि आप प्रत्येक स्थिति को संभाल सकें। कभी-कभी यह कहना आसान होता है, यही कारण है कि आपको रोज़ यीशु से ज्ञान माँगना होगा। बुद्धि मांगें की आपको कब बोलना है और कब सुनना हैं। कैसे जवाब देना है उसके लिए बुद्धि और फिर कैसे फालतू बातचीत से बाहर निकल जाना है उसके लिए बुद्धि।

यहूदा 1:5 में लिखा है, “यदि तुझे बुद्धि की घटी हो तो परमेश्वर से मांग वह तुझे बिना उलहना करे बुद्धि देगा।”

परमेश्वर ने आपको सब कुछ दिया है ताकि आप मिशन का जीवन जीयें और जहाँ भी आप जायें उनके विषय में लोगों से बाँट सकें। क्या आपने परमेश्वर से बुद्धि मांगने का समय निकला है, और जो उन्होंने आखरी बात कही वो काम किया है?

yesHeis के app को मुफ़्त डाउन लोड करें।

 

पवित्र शास्त्र

दिन 4

इस योजना के बारें में

मिशन का जीवन

मिशन का जीवन जीना कैसा होता है ? यीशु के प्रति जीवन को आत्मसमर्पण करने की संभावनाओं और साहस की , और पवित्र आत्मा के द्वारा चलना कैसा होता है इन सब बातों के लिए खोज करें। इस मिशन को , क्या आप इसे स्वीकार करने का चुनाव करते हैं, यह आपके जीवन जीने के तरीके को बदल देगा। यह उद्देश्य और जीवन से भरा है। इसका अर्थ यह है कि परमेश्वर के लिए आपकी व्यक्तिगत बुलाहट को समझें और जियें है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए हां का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.yesheis.com/