क्रुसित हुआनमूना
![क्रुसित हुआ](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F15506%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
बहुतायत का जीवन
विक्टर टोरेस यह नौ साल का गरीब लड़का था, जो अपने माँ के साथ बोहोत कठोर पड़ोसियों के बीच न्यूयॉर्क में रहा। वो पहले से एक गैंग का हिस्सा था, 12 साल की उम्र में उसने एक व्यक्ति को छुरा घोंपा। वह नशीले पदार्थों का आदि हो चुका था, और बोहोत सारे गुनाहों के लिए, जैसे की लूटना, चोरी करना, खून करना, और गैरकानूनी काम गिरफ्तार किया जा चुका था।
उसकी गरीब माँ को समझ मे नही आ रहा था कि क्या करना चाहिए, तो उसने उसके लिए यह कहकर प्रार्थना करना शुरू किया की एक दिन वो परमेश्वर की सेवा करेगा। वो उसके जीवन पर विश्वास से भरे हुए शब्दों को बोला करती थी। परंतु देखते ही देखते वो और भी बुरा होता चला गया।
यूहन्ना 10:10 चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है। मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएं, और बहुतायत से पाएं।
हम विक्टर के जीवन से देख सकते है कि उसका जीवन पतन और धीरे धीरे मृत्यु की ओर बढ़ रहा था। यह तो पाप हमारे साथ करता है, इसकी किमत हमे मृत्यु से चुकानी पड़ती है।
रोमियों 6:23 क्योंकि पाप की मजदूरी तो मृत्यु है, परंतु परमेश्वर का वरदान मसीह यीशु में अनंतकाल का जीवन है।
यीशु के इस पृथ्वी पर आने का कारण यह था कि वो हमें जीवन और अनंतकाल का और बहुतायत से भरा हुआ जीवन देना चाहता था। अनंतकाल का मतलब इस संसार और कब्र से भी परे है। बहुतायत का मतलब हमारे जीवन के हर एक क्षेत्र के लिए जीवन, हर एक चुनौतियों और दबाव के लिए जरूरत से ज्यादा।
कैसे यीशु हमे उच्च दर्जे का जीवन दे सकता है?
इब्रानियों 2:9 यीशु ने मृत्यु को चखा ताकी वह परमेश्वर के अनुग्रह से हर एक मनुश्य के लिये मृत्यु का स्वाद चख सके।
यीशु ने हम सब के लिए मृत्यु को चखा, उसने सारे मनुष्यजाती के विद्रोह को सह लिया, और सारे मनुष्यों के लिए मारा गया, उसके बदले में हम सब के लिए जिन्होंने उसके बलिदान को अपनाते है, यीशु उन्हें तोहफे में अनंतकाल के जीवन का प्रस्ताव देता है।
घोषणा करें
- परमेश्वर मैं जीवन और बहुतायत के जीवन के लिए आपका धन्यवाद करता हुँ।
- मैं विश्वास करता हुँ की नया जीवन और नई कृपा मेरे लिए ठहराई गयी है।
- मैं लंबे जीवन के द्वारा तृप्त किया गया हुँ, और परमेश्वर अपना उद्धार मुझे दिखाएगा। भजनसंहिता 91:16
- प्रभु, मैं आषीश के प्याले को पीता हुँ। 1 कुरुन्थियों 10:16
- होने दे मेरे जीवन के साल बढ जाए। नीतिवच 9:11
- यीशु के नाम के अधिकार के द्वारा मैं मेरे जीवन पर बोले गए हर एक मृत्यु के श्रापों को तोड़ता हुँ।
- यीशु के नाम में मैं उन हर एक श्रापों से जो अपघात और समय से पहले मृत्यु लाते है अपने आपको आजाद करता हुँ।
- मैं विनाश से छुड़ाया गया हुँ। भजनसंहिता 103:4
- यीशु के नाम में मैं मेरे परिवार के और खून के संबंधों के ऊपर के हर एक विनाश के श्रापों को तोड़ता हुँ।
- मैं ग्रहण करता और राज्य के अधिकार में चलता हुँ। लूका 9:1
प्रार्थना करें
- हमारे सारी मिशन की कलीसियाओं के लिए प्रार्थना करेः कोपरगाँव, अहमदनगर, पाथर्डी, नेवासा, पुणे, की इनमे से हर एक कलीसिया जैसे सुसमाचार गाँवों गाँवों में जाएगा बढ़ती जाए।
- प्रार्थना करे कि नई नई कलीसिया स्थापित की जाए।
- उन हर एक लोगों के लिए और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करे जो परमेश्वर की सेवा कर रहे है, की परमेश्वर का सुरक्षा का हाथ उनपर रहे और हर दिन वो उन्हें ताजगी से और अपने प्रेम और सुरक्षा से भरे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
![क्रुसित हुआ](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F15506%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित करेगी । मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को पुन: समर्पित करने हेतु उत्साहित करता हूँ ।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/