Sang Tere (With You)नमूना

Sang Tere (With You)

दिन 1 का 3

परमेश्वर के साथ सहकर्मी:

हाल ही मेंक्या आप बहुत काम कर रहे है, लेकिन उसका कोई फल नहीं देख रहें हैं? क्या आप सोच रहें है, हर रोज चर्च जाने, बाइबिलपढ़ने और प्रार्थना करने के बावजूद, क्यों मैं परमेश्वर के चलन को नहीं देख रहा हूँ ?

क्या यह संभव हो सकता है कि आप परमेश्वर के लिए काम करने के कार्य में उलझ गये हैं? और जो कार्य वह आप के जीवन में कर रहा है औरपरमेश्वर के साथ आप के रिश्ते की दृष्टि आपने खो दी हैं|

मरियम और मार्था की कहानी में,मार्था यीशु के लिये पकवान बनाने के काम में व्यस्त हो गई जिसकी मांग यीशु ने असल में की भी नहीं थी |

हमें यह समझने की जरूरत है कि नई वाचा की नींव रिश्ते पर हैं |

यीशु काम से बडकर एक रिश्ते की इच्छा रखता है|हम जो कुछ परमेश्वर के लिये “करते” है वो हमेशा रिश्ते से उमडकर आना चाहिए | जब हम अपना जीवन "उसके साथ"  जीना शुरू करते है, बजाएउसके लिए, हम अपने जीवन के हर क्षेत्र में उसके राज्य को प्रकट करेंगे | यीशु ने यूहन्ना 15 में यह बात समझायाहै किहमें दास बनने की जगह से उसके दोस्त बनने की ज़रूरत है।

एक रिश्ता हासिल करनेवाले दासत्व से अधिक सच्चा, दोस्ती या रिश्ते से विकसित हुआ  दासत्व होता है |

दास पुरस्कार के लिए काम करते हैं, लेकिन दोस्त काम करते हैं क्योंकि वे प्यार करते हैं और एक दूसरे को समझते हैं |

नई वाचा के बारे में सबसे शक्तिशाली बात यह है कि अब हम सब परमेश्वर के बच्चे हैं और मसीह यीशु में उसके साथ उठाएँ और स्वर्गीय स्थानों में उसके साथ बैठायें गए है (इफिसियों २:६) |हम मसीह के साथ दफना दिए गए है और अब महिमा में जिलाये गए है (रोम.- ६ :४).

लुका १:३७ कहता है की परमेश्वर के साथ कुछ भी असंभव नहीं है | " दिलचस्प है कि यह वचन "परमेश्वर के" या "परमेश्वर केलिए" नहीं कहता है, हालांकि हम जानते हैं कि परमेश्वर के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। "के साथ" यह शब्द वहाँ पर एक पूरेनयेपहलूको लाता है, कि परमेश्वर “हमारे साथ" बातों को करना चाहता है |जब हम परमेश्वर के साथ सहकर्मी होंगे , तब हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें अधिक फल देखेंगे।

हम अंधकार भरे स्थानों में प्रकाशमान हों जाते है |

तो शुरुवात करने के लिये यह स्थान अच्छा है –

सक्रियण:

स्वयं धार्मिकता से पश्चाताप करे और विश्वास करे की आप स्वयं ____ (उदाहरण के लिये : जो भी परेशानी) नहीं कर सकते |

परमेश्वर से मांगे की वो आपको जीवन के उन क्षेत्रों को दिखाएँ जिस में आपको परमेश्वर को अंदर आने देना है और आपका नियंत्रण त्यागना है |

अंततः

-आप आज उसके साथ कैसेसाझेदारीकर सकते हैं?

दिन 2

इस योजना के बारें में

Sang Tere (With You)

जाने की कैसे परमेश्वर ,संस्कृति ओर लोगों के “संग” मिलकर काम करना,परमेश्वर,संस्कृति ओर लोगों के लिये काम करने से बहुत बेहतर है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए आउटकास्ट इंडिया को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.instagram.com/outcast.in/