भविष्य आपका इतिहास लिखेगा -Bhavishy Aapaka Itihaas Likhegaनमूना
भक्ति संदेश - संयम में बने रहना
हमने उद्देश्य और उपजाऊपन को देखा। आज हम एक और पहलू को देखेंगे जो हमें उद्देश्यपूर्ण तरीके से जीने में मदद करेगा।
तीसरा मुद्दा है संयम में बने रहना।
दृढ़ता से समाप्त करना जरूरी है। क्या हम आग को जलाए रख सकते हैं 2 सालों, 5 सालों, 10 सालों, 20, 40 सालों बाद? 40 साल से अधिक समय से मसीही होने के बावजूद, मुझे एहसास होता है कि मैं चीजों को हल्के से नहीं ले सकते।
अगर मैं यीशु से जुड़ी और उसमें जड़ पकड़े हुए नहीं हूं, तो मेरा आत्मिक जोश सूख कर मर जाएगा। हर नया दिन नए दया और अनुग्रह के लिए मौका होता है। मैं पिछले साल के वादों या प्रार्थनाओ के मिले जवाबों पर नहीं जी सकती। वे सिर्फ यह याद दिलाने के लिए हैं कि परमेश्वर विश्वसनीय है।
मेरी दैनिक दिनचर्या कैसी है? परमेश्वर के साथ एकांत में समय बिताने; उसके जीवनदाई वचन को पढ़ने और उस पर मनन करने को प्राथमिकता देना अच्छा है। उसका वचन एक जीवनदाई बीज है जो हमारे दिलों में बोया जाता है और जब उसका सही पोषण हो, तो वह धार्मिकता की फसल उत्पन्न करता है।
यीशु हमें याद दिलाता है कि बिना उसके हम कुछ भी नहीं कर सकते और हम लंबे समय का फल नहीं ला सकते। हम अपना जीवन किसके ऊपर बना रहे हैं? हम अपना जीवन किसके साथ बना रहे हैं?
हम जो भी करते हैं हमें यीशु को उस सब के बीच में रखना होगा। वह हमारा कोने का पत्थर और संयम में बने रहने का उदाहरण है। कई लोगों ने उसका ध्यान खींचने की और उसे बताने की कोशिश की कि उसे कहां जाना और किस से मिलना चाहिए। वह इस बात में अटल था कि उसने वही किया जो उसने अपने पिता को करते देखा। वह पृथ्वी पर अपने मिशन को पूरा करने के लिए संयम में बना रहा। यीशु को पृथ्वी पर एक उद्देश्य के लिए भेजा गया था। अगर उसे कठिनाई और परीक्षाओं के द्वारा संयम सीखना पड़ा, तो हमें भी सीखना होगा। हम हिम्मत बांध सकते हैं क्योंकि वह हमसे आगे गया है और उसने रास्ता बनाया है।
वचन उल्लेख
यूहन्ना 15: 5
1 कुरिन्थ 3:12
इब्रानियों 5:8-9
यूहन्ना 9 :51
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
एक मसीह के चेले होने के नाते हम सभी को अपनी पीढ़ी पर असर डालने और अपने पीछे एक विरासत छोड़ने के लिए बुलाया गया है। यह महान आज्ञा में प्रत्यक्ष है। एक विरासत लोगों में छोड़ी जाती है, नाकि संस्थाओं में। मैं आशा करती हूं यह 5 दिवसीय भक्ति-संदेश आपको ऐसी विरासत बनाने के लिए प्रेरित करेगा जो आप के बाद भी जिंदा रहेगी। By: Navaz DCruz
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://somequietthoughts.blogspot.com/