भविष्य आपका इतिहास लिखेगा -Bhavishy Aapaka Itihaas Likhegaनमूना

भविष्य आपका इतिहास लिखेगा -Bhavishy Aapaka Itihaas Likhega

दिन 5 का 5

भक्ति संदेश - विरासत निर्माण के लिए मुख्य बातें 

विरासत छोड़ने के लिए आपको परमेश्वर के साथ अपना खुद का इतिहास गढ़ना होगा। कोई भी परमेश्वर में अपने इतिहास और सफर का हिस्सा आपके खाते में नहीं डाल सकता। हर एक जन को परमेश्वर के साथ अपनी खुद की एक गंभीर चाल विकसित करनी होगी। हर एक का चरित्र संकट के क्रूस द्वारा परखा जाएगा।

यह रही कुछ मुख्य बातें जो आपको आपके विरासत निर्माण में मदद करेंगी। 

उपस्थिति - इस पर जितना जोर दिया जाए उतना कम है। हमें हर दिन यीशु के करीब रहने की जरूरत है। उसकी उपस्थिति में रहने को अपनी आदत बना लें।

“परमेश्वर पर निर्भर होने की शुरुआत हर दिन होनी चाहिए, जैसे कि अब तक कुछ नहीं हुआ है।” - सी.एस. लुइस

जितना ज्यादा हम अपनी जड़ों को उस में डालेंगे, हमारे जीवन में उतना ही बेहतर फल आएगा। आपका रोज का निजी भक्ति-समय बहुत ही जरूरी है। इसकी शुरुआत अनुशासन से होती है पर बहुत जल्द यह एक आनंद बन जाता है। 

प्रबंध - जानें कि परमेश्वर की प्रसन्नता आप पर है। वह आपका प्रबंधक है और आपके मांगने या सोचने से कहीं अधिक आपको देगा। 

"When God's work is done in God's way, there will be no shortage."  - हडसन टेलर

नजरिया - सिर्फ आज के या अगले 5 सालों के लिए ना जिएँ। जब आप 70 के हो जाएंगे तो आप कहां होंगे? आप खुद को अनंत काल में कहां देखते हैं? कुछ बढ़िया इनाम आपका इंतजार कर रहे हैं? हर बार जब आप कुछ ऐसा करते हैं जो परमेश्वर को भाता है, तो वह आपके स्वर्गीय खाते में जमा करता है। इसकी जरूरत तो नहीं है। उसने हमें उधार दिया है यही काफी है। लेकिन, वह एक बहुत ही अच्छा पिता है जो उदारता से अपना प्यार हम पर उंडेलता है। 

उद्देश्य - एक भटक जाने वाला ना बनें। आपको एहसास होने से पहले, 5 साल बीत चुके होंगे और आपके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं होगा। लक्ष्य ठहराएँ। अगर आप योजना बनाने में नाकाम होते हैं, तो आप नाकाम होने की योजना बनाते हैं। अपने निजी, कामकाजी, पारिवारिक, आत्मिक जीवन के लिए लक्ष्य ठहराएं। परमेश्वर आपके पूरे जीवन में दिलचस्पी रखता है। आपका आत्मिक और सांसारिक जीवन अलग-अलग नहीं है। हम जो भी करते हैं उसमें उसके राज्य के तरीकों की खोज करते हैं। 

“हमारा सबसे बड़ा डर नाकाम होना नहीं, पर उन बातों में कामयाब होना, होना चाहिए जो सच में मायने नहीं रखती।” - फ्रांसिस चैन

जोश - आप जो भी करें उसे पूरा जोर लगाकर करें। इस तरह करें जैसे परमेश्वर के लिए कर रहे हों।

“ अगर तुम उड़ नहीं सकते, तो दौड़ो, अगर तुम दौड़ नहीं सकते, तो चलो, अगर तुम चल नहीं सकते, तो रेंगो, पर तुम जो भी करो, तुम्हें आगे बढ़ते रहना है।” - मार्टिन लूथर किंग जूनियर

जोश को सुलगाए और बनाए रखा जा सकता है, सिर्फ परमेश्वर की उपस्थिति में। 

तो आओ हम अपना जीवन यीशु की बुलाहट के अनुरूप जिएँ। मेरी प्रार्थना है कि यह स्टडी आपको एक विरासत-निर्माता बनने के लिए प्रेरित करेगी। आप विरासत बनाने की शुरुआत कर सकते हैं चाहे आप जवान हैं या बुजुर्ग। आज के चुनाव कल के फल होंगे। आएं हम विश्वास की अच्छी लड़ाई को लड़ें और भले कामों को करने से थक या हार ना जाएं, क्योंकि जो हम बनाएँगे वह विरासत लम्बे समय तक रहेगी और एक दिन भविष्य इसकी गवाही देगा। 

शास्त्र उल्लेख 

कुलुस्सियों 3:23

 1 कुरिन्थियों 15:10 

२ तिमुथ 4:7 

दिन 4

इस योजना के बारें में

भविष्य आपका इतिहास लिखेगा -Bhavishy Aapaka Itihaas Likhega

एक मसीह के चेले होने के नाते हम सभी को अपनी पीढ़ी पर असर डालने और अपने पीछे एक विरासत छोड़ने के लिए बुलाया गया है। यह महान आज्ञा में प्रत्यक्ष है। एक विरासत लोगों में छोड़ी जाती है, नाकि संस्थाओं में। मैं आशा करती हूं यह 5 दिवसीय भक्ति-संदेश आपको ऐसी विरासत बनाने के लिए प्रेरित करेगा जो आप के बाद भी जिंदा रहेगी। By: Navaz DCruz

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://somequietthoughts.blogspot.com/

संबंधित योजनाएं