आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदेंनमूना
अनुग्रह-परमेश्वर की सामर्थ्य मुफ्त में दी गई
...जैसा परमेश्वर ने हर एक को विश्वास परिणाम के अनुसार बाँट दिया है। -रोमियो 12:3
अगर आप लम्बे समय से इस संसार में है, आपने सीखा होगा कि बहुत कम दिन होते है जो ठीक उस तरह से व्यतीत होते जैसा कि हम चाहते है कि वो हो। शुक्र है, परमेश्वर कभी भी हमें आनन्द के साथ एक स्थिति में होने की योग्यता दिए बिना हमें उस स्थिति में नहीं रखेगा।
मैं विश्वास करती हूँ कि परमेश्वर प्रत्येक स्थिति के लिए हमें अपना अनुग्रह देता है। मैं अनुग्रह की परिभाषा इस तरह से देना चाहती हूँ: “जो भी हमें करने की जरूरत वह करने में सहायता के लिए परमेश्वर की शक्ति।” आप भी आज उस सामर्थ्य को पा सकते है, पर आपको इसे प्राप्त करना होगा, और इसको पाने का एक ही ढंग विश्वास के द्वारा है।
रोमियों 12:3 कहती है कि परमेश्वर ने हम में से प्रत्येक को विश्वास का एक माप दिया है।
अपने आप से आज पूछें, मैं अपने विश्वास के साथ क्या कर रहा हूँ? क्या आप अपना विश्वास खुद में, या अन्यों में, या आपकी परिस्थिति में रख रहे है? वह अनुग्रह में रहना नहीं है, वह केवल आपकी अपनी ताकत और कार्यों द्वारा जीवन व्यतीत करना है। और इससे काम पूरा नहीं होगा!
पर जब आप विश्वास को लागू करते और जो आप कर नहीं सकते उसके लिए परमेश्वर पर भरोसा करते, तब आप उस में अपना विश्वास रख रहे है। तब अनुग्रह-परमेश्वर की सामर्थ्य-विश्वास के केर्न्द्र द्वारा आएगा और आपको वह बातें करने के योग्य बनाएगा जो आपको और अन्यों को अचम्भित करेगी।
यहां पर अनुग्रह की मेरी लम्बी परिभाषा हैः “यह मुफ्त में परमेश्वर की सामर्थ्य का हमारे पास आना है-अर्थात परमेश्वर में हमारा विश्वास रखने के अलावा इसके लिए हमें कोई कीमत नहीं देनी पड़ती-हमें आसानी के साथ वह करने के योग्य बनाती है जो कि हम हमारे अपने किसी भी संघर्ष या प्रयास के साथ नहीं कर सकते थे।”
अपना विश्वास परमेश्वर में रखें। वह आपको आज अपना अनुग्रह देना चाहता है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं जानती हूँ कि जीवन सदा उस ढंग में नहीं जाता जैसा कि मैं चाहती हूँ, पर मैं आप पर भरोसा करती हूँ। विश्वास के द्वारा, मैं आपका अनुग्रह प्राप्त करती हूँ-वह सामर्थ्य जो आप ने कोई भी स्थिति जिसका मैं आज सामना करती में चलने में मेरी सहायता के लिए मुफ्त में मुझे दी है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आपके दिन की शुरुआत जॉयस मेयर से एक व्यावहारिक बाइबल शिक्षण के साथ करें। यह दैनिक उपासना आपको आशा प्रदान करेगी, आपकी मदद करेगी आपके मन को निर्मल करने में और यह जानने में कि आप हर दिन उद्देश्य और उत्साह के साथ जीवन जी सकते हैं!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मंत्रालयों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/