मेज़ के पास आओ - Mej Par Aao (Come to the Table)नमूना

मेज़ के पास आओ - Mej Par Aao (Come to the Table)

दिन 4 का 6

25 इसी रीति से उस ने बियारी के पीछे कटोरा भी लिया, और कहा; यह कटोरा मेरे लोहू में नई वाचा है: जब कभी पीओ, तो मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।

ऐतिहासिक रूप से, फसह के पर्व पर पिए जाने वाले दाखरस के कटोरे को छुटकारे का कटोरा कहा जाता था।

हम जानते हैं कि यीशु का लहू हमारे लिए राह बनाता है कि हम साहस के साथ उसके अनुग्रह के सिहांसन वाले कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। हम एक नए और जीवित मार्ग द्वारा प्रवेश करते हैं। बकरियों और बैलों के लहू द्वारा नहीं पर हमारे उद्धारकरता द्वारा बहाए उसके खुद के लहू द्वारा।

यह नई वाचा क्या है?

यह अचूक प्रेम, अनुग्रह और दया की वाचा है। यह वह वाचा है जो पिता के साथ हमारे टूटे हुए संबंध को जोड़ती है।

यह वह वाचा है जो हमें परमेश्वर की संतान और मसीह के संगी-वारिस बनाती है। उसका बहा लहू हमें याद दिलाता है कि हमारे सारे पापों से सदा के लिए निपट लिया गया है - अतीत, वर्तमान और भविष्य के पाप। हमारे अन्दर उसकी धार्मिकता डाल दी गई है। मुझे अब कभी उसकी प्रसन्नता को पाने के लिए कर्म नहीं करने होंगे। उसकी प्रेम और प्रसन्नता मुझपर हो चुकी हैं।

यह वाचा है जो कहती है कि हम अब कभी भी परमेश्वर के प्रेम से, जो हमने यीशु में पाया है, अलग नहीं होंगे। इस महान सत्य को याद किया जाना और उसमे आनंद मनाया जाना चाहिए। यह अद्भुत है।

कुछ समय लेकर उस सब के लिए धन्यवाद दें जो आपको यीशु की क्रूस की मृत्यु के कारण मिला है। क्या आप ऐसी पांच चीज़ों के बारे में सोच सकते हैं जो अब आपको मिली हैं क्योंकि आप परमेश्वर के परिवार का भाग हैं?

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

मेज़ के पास आओ - Mej Par Aao (Come to the Table)

यीशु हमारे साथ गहरी बातचीत करना चाहता है। आइए एकसाथ "प्रभु भोज की मेज़" पर मनन करें। नवाज डिक्रूज द्वारा ( Navaz DCruz) लिखा (और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवादित) यह 6 दिवसीय भक्ति–लेख आपको इस विषय की यात्रा पर ले जायेगा की हम प्रभु यीशु द्वारा स्थापित इस नबुवत भरे कार्य में क्या और इसे क्यों मनाते हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ़ ग्रेस चर्च का धन्यवाद करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.wordofgracechurch.org/