मेज़ के पास आओ - Mej Par Aao (Come to the Table)नमूना
1 कुरिन्थ 11:26 क्योंकि जब कभी तुम यह रोटी खाते, और इस कटोरे में से पीते हो, तो प्रभु की मृत्यु को जब तक वह न आए, प्रचार करते हो।
यीशु की मृत्यु ने क्रूस पर जो हमारे लिए किया है, उसके बारे में हम किन बातों का ऐलान कर सकते हैं?
हम इस सत्य का ऐलान और उसमे आनंद मना सकते हैं कि यीशु के लहू द्वारा पिता से हमारा मेल कराया गया है
हम इस सत्य का ऐलान और उसमे आनंद मना सकते हैं कि हम दंड-आज्ञा से मुक्त हैं। हमारा दोष ले लिया गया है।
हम इस सत्य का ऐलान और उसमे आनंद मना सकते हैं कि उसका लहू मेरे शरीर, मन और आत्मा में चंगाई लाता है।
हम इस सत्य का ऐलान और उसमे आनंद मना सकते हैं कि हम यीशु के हैं - मैं उसका हूँ और वह मेरा है और मुझपर उसके प्रेम का झंडा हैं।
हम इस सत्य का ऐलान और उसमे आनंद मना सकते हैं कि हम एक नए परिवार का भाग हैं।
हम इस सत्य का ऐलान और उसमे आनंद मना सकते हैं कि एक दिन हम यीशु को आमने-सामने देखेंगे।
यीशु हमें उसके साथ एक घनिष्ट प्रेममय संगति में उसकी मेज़ के पास आमंत्रित करता है। उसकी मेज़ पर आपके और मेरे जैसे अन्य लोग भी बैठे हैं और इसलिए हम मण्डली में प्रभु भोज करते हैं।
प्रभु की मेज़ इस सार्वजनिक घोषणा का स्थान हैं कि क्रूस पर यीशु की मृत्यु ने हमारे लिए क्या किया है।
एक दिन हम एक अन्य मेज़ पर बैठे होंगे: परमेश्वर के मेमने की एक बड़ी शादी की दावत की मेज़। हम वहां उसकी दुल्हन के रूप में बैठे होंगे, और हम सदा के लिए उसके साथ होंगे।
हमें कभी भी इस मेज़ को हलके से नहीं लेना है। इस मेज़ पर हमें बैठने का स्थान देने के लिए यीशु को अपना सबकुछ देना पड़ा। आइए इस मेज़ में इस तरह सहभागी हों कि जिससे हमारे अद्भुत उद्धारकर्ता का आदर हो।
इस भक्ति का अंत करते हुए आइए हम 4 तरह से मनन करें
पीछे की ओर मनन - धन्यवाद पूर्वक इस बात को याद करें कि यीशु ने आपको स्वतंत्र करने, आपको नई सृष्टि और परमेश्वर की संतान बनाने के लिए क्या किया है।
आगे की ओर मनन - धन्यवाद् दें कि एक दिन आप यीशु के साथ होंगे और उसकी दावत में उसकी मेज़ पर बैठे होंगे।
अन्दर की ओर मनन - अपने हृदय में परिवर्तन करते हुए हमेशा क्रूस के लिए धन्यवादी और कृतज्ञ रहें। प्रभु भोज की मेज़ को कभी भी हलके से ना लें। इसके लिए यीशु को अपना सबकुछ देना पड़ा।
एकसाथ मनन करना - आसपास देखते हुए परमेश्वर के परिवार के लिए धन्यवाद् दें जिसका आप भाग हैं। और अगर आपके कलीसिया की मण्डली में आपका किसी भाई या बहन के साथ मनमुटाव है, तो जाकर उसे सुलझाएं।
मेरी प्रार्थना यह है कि प्रत्येक बार जब आप प्रभु की मेज़ के पास आते हैं तब इन प्रत्येक सत्यों को स्मरण करें, उनपर मनन करें और आनंद मनाएं, यह आपको परमेश्वर के हृदय की गहराई में ले जाएगा।
आप यीशु के साथ अपने संबंध में बढ़ने के लिए, इस लेखक के एक अन्य भक्ति-लेख को भी कर सकते हैं, जिसका शीर्षक है: जानना, बढ़ना, दिखाना।
इस योजना के बारें में
यीशु हमारे साथ गहरी बातचीत करना चाहता है। आइए एकसाथ "प्रभु भोज की मेज़" पर मनन करें। नवाज डिक्रूज द्वारा ( Navaz DCruz) लिखा (और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवादित) यह 6 दिवसीय भक्ति–लेख आपको इस विषय की यात्रा पर ले जायेगा की हम प्रभु यीशु द्वारा स्थापित इस नबुवत भरे कार्य में क्या और इसे क्यों मनाते हैं।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ़ ग्रेस चर्च का धन्यवाद करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.wordofgracechurch.org/