परमेश्वर के हथियार - प्रेरितों नमूना

परमेश्वर के हथियार - प्रेरितों

दिन 3 का 10

डटे रहो

बाइबल कहानी - स्तिफुनुस की मृत्यु " प्रेरितों के काम 6:8-15, 7:51-60 "

जैसा कि हम परमेश्वर के हथियार और प्रेरितों के काम का अध्ययन करते हैं, तो यह पहचानना काफी महत्वपूर्ण है कि हम परमेश्वर के हथियार को तभी धारण करते हैं जब हम इसे जीते हैं। आप अपने सत्य की पटुका को पहनने के लिए प्रार्थना नहीं कर सकते। जैसा आप अपने मुंह से सच बोलते हैं, और अपने हृदय में परमेश्वर की सत्य पर विश्वास करते हैं, तो आपकी सत्य का हथियार तैयार हो जाता है। न ही आप विश्वास की अपनी ढाल लेने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। जब आप विश्वास के साथ जीते हैं, और परमेश्वर क्या कहते हैं उस पर विश्वास करते हैं न कि लोग क्या कहते हैं, तो आपके हाथ में विश्वास की ढाल आ जाता है और आप इसका इस्तेमाल दुश्मन से बचाने के लिए कर सकते हैं। आपके स्थिर रहने के लिए भी यही सिद्धांत लागू होता है। आप डटे रहने के लिए प्रार्थना के कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। जब आप परमेश्वर पर विश्वास रखते और हार मानने से इनकार करते हैं, तो आप अपने स्थान में स्थिर बने रहते हैं।

प्रेरितों के काम की किताब में से आज की बाइबल कहानी में स्तिफुनुस हमारे लिए एक उत्तम उदाहरण है। वह एक धर्मी और बुद्धिमान व्यक्ति था, जिसने लगातार अपने हथियार को पहने रखे था। जब उसके विरुद्ध धार्मिक विरोध उठने लगा, तो वह अपने विश्वास में दृढ़ खड़ा रहा, भले ही यह उसके लिए एक निश्चित मौत थी।

यीशु मसीह के बारे में प्रचार करने के कारण धार्मिक अगुवे उनसे इतने नाराज थे कि उन्होंने भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया और अंत में स्तिफुनुस को पथरवाह करके मार डाला। इस पूरी बाइबल कहानी के दौरान, स्तिफुनुस उस

बात पर स्थिर खड़ा रहा जिसपर वह विश्वास करता था और जनता की राय के आधार पर अपनी राय को नहीं बदला। जब आप परमेश्वर पर विश्वास करते और इसके लिए सताए जाने के लिए तैयार रहते हैं, तो आप स्थिर खड़े हैं, और परमेश्वर के पूरे हथियार को पहनकर डटकर खड़े हैं!

"मैं डटे रहने को चुनता हूं।"

प्रशन:

1. मानव जीवन के उतार-चढ़ाव क्या हैं?

2. हमें शैतान के विरुद्ध कब खड़े होने की ज़रूरत है?

3. दृढ़ बने रहने के लिए वह सबसे महत्वपूर्ण काम कौन सा है जो हमें करना होगा?

4. वह कौन था जिसका चेहरा स्वर्गदूत के समान चमक रहा था जब उस पर झूठे आरोप लगाए गये?

5. मरने से पहले स्तिफुनुस ने क्या कहा था?

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

परमेश्वर के हथियार - प्रेरितों

ईश्वर का कवच पहनने का मतलब सुबह उठकर प्रार्थना करना नहीं है बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है जिसे हम कम उम्र में शुरू कर सकते हैं। क्रिस्टी क्रॉस इस रीडिंग गाइड में बुक ऑफ एक्ट्स के बहादुर लोगों का वर्णन करती हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Equip & Growको धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.childrenareimportant.com/hindi/armor/