1
उत्पत्ति 18:14
नवीन हिंदी बाइबल
क्या यहोवा के लिए कुछ भी कठिन है? मैं निर्धारित समय पर, अर्थात् एक वर्ष के बाद तेरे पास फिर आऊँगा, और सारा के पास एक पुत्र होगा।”
Konpare
Eksplore उत्पत्ति 18:14
2
उत्पत्ति 18:12
इसलिए सारा मन में हँसते हुए कहने लगी, “मैं तो बूढ़ी हूँ, और मेरा पति भी बूढ़ा है, तो क्या मुझे यह सुख होगा?”
Eksplore उत्पत्ति 18:12
3
उत्पत्ति 18:18
अब्राहम से तो निश्चय ही एक महान और सामर्थी जाति उत्पन्न होगी, और उसके द्वारा पृथ्वी की सारी जातियाँ आशिष पाएँगी।
Eksplore उत्पत्ति 18:18
4
उत्पत्ति 18:23-24
फिर अब्राहम ने उसके समीप आकर कहा, “क्या तू सचमुच दुष्टों के साथ धर्मियों का भी नाश करेगा? यदि उस नगर में पचास धर्मी जन हों, तो क्या तू फिर भी उसे नष्ट करेगा? क्या तू उन पचास धर्मियों के कारण जो उसमें हों, उस स्थान को न छोड़ेगा?
Eksplore उत्पत्ति 18:23-24
5
उत्पत्ति 18:26
यहोवा ने कहा, “यदि मुझे सदोम में पचास धर्मी भी मिलें, तो मैं उनके कारण उस सारे स्थान को बचाए रखूँगा।”
Eksplore उत्पत्ति 18:26
Akèy
Bib
Plan yo
Videyo