1
यूहन्ना 5:24
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, जो मेरा वचन सुनकर मेरे भेजनेवाले पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है, और उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती परन्तु वह मृत्यु से पार होकर जीवन में प्रवेश कर चुका है।
तुलना
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 5:24
2
यूहन्ना 5:6
यीशु ने उसे पड़ा हुआ देखकर और यह जानकर कि वह बहुत दिनों से इस दशा में पड़ा है, उससे पूछा, “क्या तू चंगा होना चाहता है?”
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 5:6
3
यूहन्ना 5:39-40
तुम पवित्रशास्त्र में ढूँढ़ते हो, क्योंकि समझते हो कि उसमें अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है, और यह वही है, जो मेरी गवाही देता है; फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 5:39-40
4
यूहन्ना 5:8-9
यीशु ने उससे कहा, “उठ, अपनी खाट उठा और चल फिर।” वह मनुष्य तुरन्त चंगा हो गया, और अपनी खाट उठाकर चलने फिरने लगा।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 5:8-9
5
यूहन्ना 5:19
इस पर यीशु ने उनसे कहा, “मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, पुत्र आप से कुछ नहीं कर सकता, केवल वह जो पिता को करते देखता है, क्योंकि जिन-जिन कामों को वह करता है, उन्हें पुत्र भी उसी रीति से करता है।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 5:19
होम
बाइबल
योजनाहरू
भिडियोहरू