1
मत्ती 18:20
उर्दू हमअस्र तरजुमा
क्यूंके जहां दो या तीन मेरे नाम पर इकट्-ठे होते हैं वहां मैं उन के दरमियान मौजूद होता हूं।”
సరిపోల్చండి
मत्ती 18:20 ని అన్వేషించండి
2
मत्ती 18:19
“फिर, मैं तुम से सच कहता हूं के अगर तुम में से दो शख़्स ज़मीन पर किसी बात के लिये जिसे वह चाहें और राज़ी हूं तो वह मेरे आसमानी बाप के जानिब से उन के लिये हो जायेगा।
मत्ती 18:19 ని అన్వేషించండి
3
मत्ती 18:2-3
हुज़ूर ने एक बच्चे को पास बुलाया और उसे उन के दरमियान में खड़ा कर दिया। और फ़रमाया: “मैं तुम से सच कहता हूं के अगर तुम तब्दील होकर छोटे बच्चों की मानिन्द न बनो, तो तुम आसमानी बादशाही में हरगिज़ दाख़िल न होगे।
मत्ती 18:2-3 ని అన్వేషించండి
4
मत्ती 18:4
लिहाज़ा जो कोई अपने आप को इस बच्चे की मानिन्द छोटा बनायेगा वोही आसमानी बादशाही में सब से बड़ा होगा।
मत्ती 18:4 ని అన్వేషించండి
5
मत्ती 18:5
और जो कोई ऐसे बच्चे को मेरे नाम पर क़बूल करता है वह मुझे क़बूल करता है।
मत्ती 18:5 ని అన్వేషించండి
6
मत्ती 18:18
“मैं तुम से सच कहता हूं, और जो कुछ तुम ज़मीन पर बांधोगे वह आसमान पर बांधा जायेगा और जो कुछ तुम ज़मीन पर खोलोगे वह आसमान पर खोला जायेगा।
मत्ती 18:18 ని అన్వేషించండి
7
मत्ती 18:35
“अगर तुम में से हर एक अपने भाई या बहन को दिल से मुआफ़ न करे तो मेरा आसमानी बाप भी तुम्हारे साथ इसी तरह पेश आयेगा।”
मत्ती 18:35 ని అన్వేషించండి
8
मत्ती 18:6
“लेकिन जो कोई इन छोटों में से जो मुझ पर ईमान लाये हैं, किसी को ठोकर खिलाता है तो उस के लिये यही बेहतर है के बड़ी चक्की का भारी पत्थर उस के गले में लटकाया जाये, और उसे गहरे समुन्दर में डुबो दिया जाये।
मत्ती 18:6 ని అన్వేషించండి
9
मत्ती 18:12
“तुम्हारा क्या ख़्याल है? अगर किसी के पास सौ भेड़ें हों, और उन में से एक भटक जाये तो क्या वह निनानवे को छोड़कर और पहाड़ों पर जा कर उस खोई हुई भेड़ को ढूंडने न निकलेगा?
मत्ती 18:12 ని అన్వేషించండి
హోమ్
బైబిల్
ప్రణాళికలు
వీడియోలు