1
योहन 8:12
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
येशु ने लोगों से फिर कहा, “संसार की ज्योति मैं हूँ। जो मेरा अनुसरण करता है, वह अन्धकार में कभी नहीं चलेगा वरन् वह जीवन की ज्योति प्राप्त करेगा।”
So sánh
Khám phá योहन 8:12
2
योहन 8:32
तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतन्त्र करेगा।”
Khám phá योहन 8:32
3
योहन 8:31
जिन यहूदियों ने उन में विश्वास किया, उन से येशु ने कहा, “यदि तुम मेरे वचन पर दृढ़ रहोगे, तो सचमुच मेरे शिष्य सिद्ध होगे।
Khám phá योहन 8:31
4
योहन 8:36
इसलिए यदि पुत्र तुम्हें स्वतन्त्र करे, तो तुम सचमुच स्वतन्त्र होगे।
Khám phá योहन 8:36
5
योहन 8:7
जब वे उन से उत्तर देने के लिए आग्रह करते रहे, तब येशु ने सिर उठा कर उनसे कहा, “तुम में जो निष्पाप हो, वह इसे सब से पहले पत्थर मारे।”
Khám phá योहन 8:7
6
योहन 8:34
येशु ने उनसे कहा, “मैं तुम से सच-सच कहता हूँ : जो पाप करता रहता है, वह पाप का गुलाम है।
Khám phá योहन 8:34
7
योहन 8:10-11
तब येशु ने सिर उठा कर उससे कहा, “नारी! वे लोग कहाँ हैं? क्या किसी ने भी तुम्हें दण्ड नहीं दिया?” उसने उत्तर दिया, “प्रभु! किसी ने भी नहीं।” इस पर येशु ने उससे कहा, “मैं भी तुम्हें दण्ड नहीं दूँगा। जाओ और अब से फिर पाप नहीं करना।”]
Khám phá योहन 8:10-11
Trang chủ
Kinh Thánh
Kế hoạch
Video