1
उत्पत्ति 4:7
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यदि तू भला करे, तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न की जाएगी? और यदि तू भला न करे, तो पाप द्वार पर छिपा रहता है; और उसकी लालसा तेरी ओर होगी, और तुझे उस पर प्रभुता करनी है।”
Thelekisa
Phonononga उत्पत्ति 4:7
2
उत्पत्ति 4:26
शेत के भी एक पुत्र उत्पन्न हुआ, और उसने उसका नाम एनोश रखा; उसी समय से लोग यहोवा से प्रार्थना करने लगे।
Phonononga उत्पत्ति 4:26
3
उत्पत्ति 4:9
तब यहोवा ने कैन से पूछा, “तेरा भाई हाबिल कहाँ है?” उसने कहा, “मालूम नहीं; क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूँ?”
Phonononga उत्पत्ति 4:9
4
उत्पत्ति 4:10
उसने कहा, “तू ने क्या किया है? तेरे भाई का लहू भूमि से मेरी ओर चिल्लाकर मेरी दोहाई दे रहा है!
Phonononga उत्पत्ति 4:10
5
उत्पत्ति 4:15
इस कारण यहोवा ने उस से कहा, “जो कोई कैन को घात करेगा उस से सात गुणा बदला लिया जाएगा।” और यहोवा ने कैन के लिये एक चिह्न ठहराया ऐसा न हो कि कोई उसे पाकर मार डाले।
Phonononga उत्पत्ति 4:15
Ekuqaleni
IBhayibhile
Izicwangciso
Iividiyo