एक वर्ष 2019 में बाइबलनमूना

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दिन 69 का 365

आपका प्राण-रोता है

अमेरिका में गुलामी के दिनों में, दक्षीणी गुलाम निर्दयी स्थितियों में जी रहे थे. उन्होंने कुछ गहरे भावनात्मक गीत लिखे जिसमे भावनाओं से भरपूर भयानक धुन थी. ये धार्मिक गीत आशा और प्रतीक्षा के गीत थे. ये आजादी के लिए तरस रहे गुलामों की आत्मा की पुकार थी.

 

लगभग असहनीय संकट के बीच उन्होंने यीशु को अपने उद्धारकर्ता के रूप में माना, उन लोगों ने भविष्य के लिए उनकी कृपा, शांति और आशा का अनुभव किया. इस संबंध के कारण  वे इस गीत को गा सके:    

  • जब उन्होंने हमारे प्रभु को क्रूस पर चढ़ाया तब क्या तुम वहाँ थे?

 

आज के लिए नये नियम के लेखांश में, हम नये नियम के असाधारण दृढ़ कथन को देखते हैं कि जिसे क्रूस पर चढ़ाया वास्तव में वह मेरे प्रभु हैं. पुराने नियम में परमेश्वर का उल्लेख 'प्रभु' के रूप में किया है.

'प्रभु' के लिए मूल इब्रानी शब्द (वायएचडब्ल्यूएच) है जिसमे कोई भी स्वर नहीं है और इसका उच्चारण नहीं किया जा सकता था. इसका उच्चारण करना बहुत ही पवित्र माना जाता था. इस कारण से, जब मूल शब्द में स्वर जोड़े गए तो उन्हें 'नाम' (वायएचडब्ल्यूएच) में नहीं जोड़ा गया था. आधुनिक समय में इस बात पर बहुत चर्चा हुई कि कौन सा स्वर इस्तेमाल किया जाना चाहिये – ऐसा माना गया कि इसे 'याहवे' होना चाहिये, लेकिन ज्यादातर शास्त्री 'याहवे' को ज्यादा सटीक नहीं मानते.

पुराने नियम के ग्रीक अनुवाद, सेप्टुजिन्ट में, पवित्र नाम (वायएचडब्ल्यूएच) को 'कायरियोस' (प्रभु) के रूप में अनुवादित किया गया. यह सच में असाधारण है, इसलिए. नये नियम के लेखकों ने (जो यहूदी एक ईश्वरवादी थे) यह मूलभूत मसीही समर्थन दिया कि 'यीशु प्रभु हैं' (कायरियोस) (रोमियों 10:9;2कुरिंथिंयों 4:5;प्रेरितों के कार्य 2:36) और यह कि हमारे प्रभु को हमारी खातिर क्रूस पर चढ़ाया गया.    

भजन संहिता 31:19-24

प्रभु से प्रेम करें

 

दाऊद कहते हैं, 'प्रभु के सच्चे लोगों उनसे प्रेम करो! (व.23अ). प्रभु से प्रेम करना सबसे पहली आज्ञा है. यह प्रेम का दो तरफा संबंध है. हम उनसे प्रेम करते हैं क्योंकि पहले उन्होंने हम से प्रेम किया (1यूहन्ना 4:19). हमारा प्रेम, उनके प्रेम की प्रतिक्रिया है.

 

दाऊद लिखते हैं, ' परमेश्वर धन्य है, क्योंकि उसने मुझ पर अद्धभुत करूणा की है' (भजंसंहिता 31:21अ). इस बात को याद रखें कि परमेश्वर ने आपसे कितना प्रेम किया है. ' आहा, तेरी भलाई क्या ही बड़ी है जो तू ने अपने डरवैयों के लिये रख छोड़ी है,' (व.19).   

 

वह आपको 'अपनी उपस्थिति में छिपाये रहेगा' (व.20अ). वह आपको अपने मंडप में सुरक्षित रखेगा (व.20ब). वह आपको मनुष्य की बुरी गोष्ठी से बचाए रखेगा (व.20ब). वह आपकी दोहाई को सुनते हैं जब आप उन्हें मदद के लिए पुकारते हैं (व.22ब). जो परमेश्वर के करीब रहते हैं वह उनकी रक्षा करते हैं (व.23, एमएसजी). इसलिए  हियाव बान्धो और तुम्हारे हृदय दृढ़ रहें! (व.24अ), इसलिए जब चीजें मुश्किल नजर आएं तब भी हियाव बान्धो और तुम्हारे हृदय दृढ़ रहें! (व.24, एमएसजी).

 

प्रभु, मैं आपके अद्भुत प्रेम के लिए आपको धन्यवाद देता हूँ. आपको धन्यवाद, जब मैं मदद के लिए आपको पुकारता हूँ, तो आप मेरी दोहाई सुनते हैं. प्रभु मेरी मदद कीजिये.......  

मरकुस 15:1-32

यीशु प्रभु हैं

 

'जब उन्होंने मेरे प्रभु को क्रूस पर चढ़ाया था तब क्या आप वहाँ थे?' जब मैं यीशु के दु:ख उठाने, सताए जाने और क्रूस पर चढ़ाए जाने के बारे में पढ़ता हूँ मैं इसे हृदयविदारक पाता हूँ. उन्होंने मेरे प्रभु को सलीब पर चढ़ा दिया था. यीशु:

मेरे राजा हैं

  • यीशु 'यहूदियों के राजा' शीर्षक को स्वीकार करते हैं (मरकुस 15:2). सैनिक इसका उपयोग गाली के रूप में करते हैं (व.18) और उनके दोष पत्र के रूप में इसे क्रूस पर लिखा गया था (व.26). फिर भी, इस्रालियों की महान प्रतिक्षा और यहूदी राजा से संबंधित अनेक वायदों की परिपूर्णता है (यशायाह अध्याय 9 और 11 देखें). वह बदलाव लाने वाले राजा हैं.
  • धार्मिक गुरूओं ने उन्हें डाह से पिलातुस के हाथों दे दिया ('सरासर विरोध' मरकुस 15:10, एमएसजी). डाह से सावधान रहें. कभी-कभी इसका उल्लेख 'धार्मिक पाप' के रूप में किया गया है.
  • यीशु का अपमान किया गया और उन पर गलत दोष लगाए गए. यदि आप बदनाम किये गए हैं या आपको गाली दी गई है, तो परमेश्वर का धन्यवाद करें क्योंकि यह आप पर छोटे तौर पर हुआ है, यीशु के दु:ख में सहभागी होने के लिए और प्रार्थना कीजिये कि परमेश्वर आपकी मदद करेंगे – जैसा कि वह प्रेम और क्षमा में करते हैं.

   

 मेरे मसीहा हैं

  • यह विडंबना है कि धार्मिक गुरूओं ने ठठ्ठा किया और 'राजा मसीहा' कहकर उनका मजाक उड़ाया (वव.31-32), क्योंकि यीशु सच में राजा थे और हैं.  अंग्रेजी संदर्भ में 'मसीहा' को ग्रीक शब्द 'क्राइटोस' से लिया गया है, जिसे इब्रानी में 'मसाया' या 'मसीहा' कहा गया है. ग्रीक और इब्रानी दोनों में इसका अर्थ है 'परमेश्वर का अभिषेकित महायाजक.'  

मेरे उद्धारकर्ता

  • फिर से हम असाधारण निंदा देखते हैं: 'मार्ग में जाने वाले सिर हिला हिलाकर और यह कहकर उस की निन्दा करते थे. क्रूस पर से उतर कर अपने आप को बचा ले। ' (व.30) और धार्मिक गुरू कहते थे, 'इस ने औरों को बचाया, और अपने को नहीं बचा सकता' (व.31). यह बिल्कुल सही था – संसार का उद्धारकर्ता खुद को नहीं बचा सका. आपको और मुझे बचाने के लिए उन्हें क्रूस पर दु:ख उठाना पड़ा.
  • बरअब्बा की घटना हमें वह तस्वीर दिखाती है जो यीशु ने जगत के उद्धारकर्ता के रूप में किया है. बरअब्बा, मेरी तरह, अपराधी था और वह दंड पाने के योग्य था. वह उन बलवाइयों के साथ बन्धुआ था, जिन्होंने बलवे में हत्या की थी (व.7). दूसरी तरफ यीशु पूरी तरह निर्दोष थे. जैसा कि पिलातुस ने कहा था, 'इस ने क्या बुराई की है? ' (वव.14). फिर भी उसने बरअब्बा को उन के लिये छोड़ दिया, और यीशु को कोड़े लगवाकर सौंप दिया, कि क्रूस पर चढ़ाया जाए (व.15). निर्दोष ने मृत्यु दंड का सामना किया ताकि मैं, अपराधी, आजाद हो सके. शायद हमने बरअब्बा के समान हत्या नहीं की होगी, लेकिन हम सभी को जगत के उद्धारकर्ता द्वारा बचाया जाना जरूरी है.

मेरे प्रभु हैं

  • कल के लेखांश में हमने देखा जब यीशु से महायाजक ने पूछा, 'क्या तू उस परम धन्य का पुत्र मसीह है? यीशु ने कहा; हां मैं हूँ' (14:61-62). महायाजक की प्रतिक्रिया यीशु पर दोष ईश-निंदा का दोष लगाना था – यानि परमेश्वर होने का दावा करना. ऐसा क्यों? जब परमेश्वर ने मूसा को अपना नाम याहवे (YHWH) बताया (निर्गमन 3:14-15), तब उन्होंने इसका अर्थ भी बताया था. यह इब्रानी कथन 'मैं जो हूँ सो हूँ' से या 'मैं हूँ' से आया है. मरकुस 14:62 में महायाजक की प्रतिक्रिया में यीशु का जवाब यह बताता है कि  यीशु खुद को कोई और नहीं बल्कि याहवे (प्रभु) बता रहे थे (यूहन्ना 8:58 भी देखें).
  • यह अद्भुत सत्य फिलीप्पीयों 2:5-11 में संत पौलुस के आत्मा की असाधारण पुकार की पृष्ठभूमि है (जो नीचे दी गई प्रार्थना का आधार बनाती है).     

प्रभु, यीशु के जैसा स्वभाव पाने में मेरी मदद कीजिये, जिन्होंने खुद को दीन किया और मृत्यु तक आज्ञाकारी बने रहे. आपको धन्यवाद कि आपने उन्हें महायाजक के स्थान तक उठाया और उन्हें वह नाम दिया जो सब नामों से ऊँचा है, और यह कि धरती और स्वर्ग में यीशु के सामने हर घुटना टिकेगा और जुबान कबूल करेगी कि यीशु मसीह ही प्रभु हैं.

लैव्यव्यवस्था 21:1-22:33

प्रभु की आराधना करें

 

इस लेखांश में परमेश्वर 'पवित्र नाम' (22:2) पर ज्यादा जोर दिया गया है. अध्याय 22 में परमेश्वर अपने लोगों से नौ बार कहते हैं कि, 'मैं प्रभु हूँ' (वव.2-3,8-9,16,30-33). इन वचनों में परमेश्वर अपने नाम पर क्यों जोर देते हैं?

प्राचीन युग में नाम बहुत ही महत्वपूर्ण थे. ऐसा माना जाता है कि ये आपको उस व्यक्ति के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बताते हैं.  जैसा कि हमने देखा, परमेश्वर का नाम अपवाद नहीं है. याहवे नाम परमेश्वर की असाधारणता और महानता को प्रदर्शित करता है.

परमेश्वर का नाम लोगों को उनके साथ असाधारण संबंध की याद भी दिलाता है. यह वह नाम है जिसे मूसा को एक संकेत के रूप में प्रकट किया गया कि परमेश्वर अपने लोगों के संग रहेंगे (निर्गमन 3).

परमेश्वर हर बार बताते हैं कि 'मैं प्रभु हूँ', यह लोगों को उनकी महानता और उनके साथ संबंध की याद दिलाता है. इस अध्याय में हरएक नियम इन सच्चाईयों पर बनाये गए हैं और इन्हें उनकी ओर संकेत करने के लिए बनाया गया है.

लैव्यव्यवस्था 21 का विषय परमेश्वर की पवित्रता और महायजक की आवश्यकता पर आधारित है ताकि लोग परमेश्वर तक पहुँच सकें. नये नियम में हम देखते हैं कि यीशु महायाजक हैं और उनके द्वारा हम परमेश्वर तक पहुँच सकते हैं. यीशु: 

पूर्णत: पवित्र हैं 

  • महायाहक में रीति-रिवाज के हिसाब से कोई दोष न हो (व.21ब). यीशु सामान्य रूप से सिद्ध थे. यीशु 'पूर्णत: पवित्र हैं, और यीशु पवित्र, और निष्कपट और निर्मल, और पापियों से अलग हैं' (इब्रानियों 7:26).

 परमेश्वर को समर्पित हैं

  • महायाजक परमेश्वर को समर्पित होना चाहिये (लैव्यव्यवस्था 21:12), जैसा कि यीशु थे (लूका 2:22).  

 अभिषेकित हैं

  • महायाजक पवित्र आत्मा के प्रतीक के रूप में अपने परमेश्वर के अभिषेक का तेलरूपी मुकुट धारण किए हुए हो (लैव्यव्यवस्था 21:12). बपतिस्मा के समय यीशु का अभिषेक पवित्र आत्मा से हुआ था. वह अभिषेकित हैं: मसीहा.      

यदि हमें अध्याय 21 में एक सिद्ध याजक की याद दिलाई जाती है, तो अध्याय 22 में हमें सिद्ध बलिदान की आवश्यकता की याद भी दिलाई जाती है. यह बलिदान दोष युक्त नहीं होना चाहिये (22:19,2`1). यीशु सिद्ध बलिदान और सिद्ध महायाजक दोनों थे.

जब हम तीनों लेखांशों को एक साथ देखते हैं, तो हम आत्मा की इस असाधारण पुकार पर: 'यीशु मसीह प्रभु हैं' (फिलीप्पीयों 2:11) और हमारे लिए उनके असाधारण पर मनन कर सकते हैं जिसे उन्हें हमारी खातिर क्रूस पर बलिदान होने के द्वारा प्रदर्शित किया और हमारी उचित प्रतिक्रिया होगी 'प्रभु से प्रेम करना' (भजन संहिता 31:23अ).  

प्रभु, मैं आपकी आराधना करना चाहता हूँ. आप ही मुझे पवित्र करते हैं. आप ही हमें बंधुआई से छुड़ाते हैं. आप प्रभु हैं. मैं आप से प्रेम करता हूँ, प्रभु.

Pippa Adds

पीपा विज्ञापन

भजन संहिता 31:24  

'परमेश्वर पर आशा रखने वालों हियाव बान्धो और तुम्हारे हृदय दृढ़ रहें!'

आज, बल्कि लगभग हरदिन मुझे बहुत शक्ति चाहिये! ज्यादा शक्ति प्रभु, कृपया.

References

नोट्स:

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है। 

       

जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

 

 जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

 

     नोट (वेबसाइट के लिए नहीं):

परिचयात्मक स्पष्टीकरण http://www.cbn.com/special/BlackHistory/Harry_Burleigh_Spirituals.aspx   से लिया गया है

दिन 68दिन 70

इस योजना के बारें में

एक वर्ष 2019 में बाइबल

दुनिया भर में 20 लाख से अधिक अनुमानित प्रयोक्ताओं के साथ, Bible in One Year, एक प्रमुख दैनिक बाइबल पठन की योजना है। प्रत्येक दिन आपको, एक प्साल्म या नीतिवचन पाठ, एक न्यूटेस्टामेंट पाठ और एक ओल्ड टेस्टामेंट पाठ प्राप्त होगा। फिर निकी और पिप्पा गंबेल, अंतर्दृष्टिपूर्ण कमेंटरी प्रदान करते हैं, जो कि बाइबल के साथ-साथ पाठों के बारे में ताज़ा समझ प्रदान करने के लिएपढ़े या सुने जाने के लिए है। निकी लंदन में HTB चर्च के पादरी और Alpha के अग्रदूत हैं।

More

अपने दिन Bible in One Year के साथ शुरू करें जो कि निकी और पिप्पा गंबेल की टिप्पणी के साथ लंदन के HTB चर्च से एक बाइबल पठन की योजना है।.हम इस योजना को प्रदान करने के लिए निकी और पिपा गंबेल, एचटीबी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibleinoneyear.org/