सच्ची कहानी, यीशु की जुबानीनमूना
‘एक छोटी सी चिंगारी पुरे जंगल को जला सकती हैं’! कभी भी छोटी चीजों की क्षमता को कम न आंके। यीशु इसी बात को, राई के दाने के दृष्टांत द्वारा सरल और गहन सिद्धांत को समजाता हैं। इस सच्चाई को समझने के लिए यीशु ने सबसे छोटे बीज को चुना कि परमेश्वर का राज्य इस दुनिया के राज्यों की तुलना में छोटा और महत्वहीन दिखाई दे सकता है। लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ता जाएगा और एक विशाल वृक्ष बन जाएगा और बहुत से लोग इसमें शरण लेंगे।
आइए हम इसमें बताए गए एक दिव्य सिद्धांत को जानें। येशु के जन्म के साथ परमेश्वर ने एक ठंडी सर्द रात में हमारे उद्धार के कार्य को शुरू किया। कोई वैभव या प्रचार नहीं... दुनिया का उद्धारकर्ता लगभग रहस्यमय परिस्थितियों में पैदा हुआ था। एक कार्य जो गलील के कोई साधारण प्रदेश में 12 आम पुरुषों द्वारा शुरू हुआ ,जो कि बढ़कर 'मसीह की कलीसिया' बन गया और प्रत्येक बीतते दिन आस-पास के प्रदेशों में फ़ैल रहा हैं। बड़ी संख्या में लोग आ गए हैं और कई लोग निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं। परमेश्वर का राज्य बढ़ रहा है!
क्या आपने राई के बीज के समान महसूस किया है, आम और तुच, इन 770 करोड़ लोगों की इस विशाल दुनिया में? यदि आपने ऐसा महसूस किया है, तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे परमेश्वर खोज रहा हैं ताकि वो आपको शरण पाने का शक्तिशाली वृक्ष बनाए! हाँ, परमेश्वर चाहता हैं कि हम में से प्रत्येक को उसकी पवित्र आत्मा की शक्ति द्वारा इस्तेमाल करे। यूहन्ना हमें याद दिलाता है कि जो हममें हैं, वह उस से जो संसार में हैं, बड़ा हैं’। क्या धन्य आश्वासन हैं की परमेश्वर हमें इस दुनिया में सुसमाचार फैलाने में सक्षम बनाता है। जैसा कि हम अपने विश्वास को साझा करते और विश्वास में जीते हैं, हम यीशु के शुभ समाचार का प्रसार कर रहे हैं।
निष्कर्ष: यह मेरी प्रार्थना हैं कि हम जो मसीह के चेले हैं, सेवक बनकर हमारी भूमिका निभाने में विश्वासयोग्य हो, जिससे कि फसल ले आ सके उसकी महिमा के लिए। हम भी नमक की तरह स्वाद फैलाए और इस संसार में प्रकाश के समान चमके जो अंधकार और बुराई को दूर करता हैं। अंत में, हम राई के दाने के समान दुनियाभर में मसीह के संदेश को फैलाए और प्रभाव ले आए। अपने विश्वास को साझा करते रहें और ऐसा जीवन जीएं जो दुनिया में बदलाव लाए । यीशु जल्द ही आ रहा है! आइए हम कदम बढ़ाएँ और सुसमाचार लेकर आगे बढे! कर हर मैदान फतेह, ओ बंदेया... तेरे संग यीशु मसीह है!
आप भी, ऐसी कायी कहानिया बाँट सकते है जो यीशु का प्यार दर्शाते है। yesHeis https://yhm2h.app.goo.gl/NqrH के फ्री ऐप को डाउनलोड करें औ र परमेश्वर में आपके विश्वास को बाँटने में पहल करें।
इस योजना के बारें में
एक ज़बरदस्त कहानी किसे पसंद नहीं आती? एक्शन हो या रोमांस, सस्पेंस या थ्रिलर, हम भारतीयों को हमारी फिल्में और उनसे जुड़ी कहानियां बहुत पसंद हैं। यीशु को भी कहानियां पसंद थीं! एक बात को साबित करने के लिए उन्होंने अक्सर सनसनीखेज कहानियां सुनाईं। अगले चार दिनों में, हम ४ ऐसी कहानियों को समझेंगे और दूसरों के साथ परमेश्वर के प्रेम को बांटने की प्रेरणा पाएंगे।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए हां में धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://yhm2h.app.goo.gl/NqrH