स्वतंत्रता सेनानी - एक कारण के लिए पुनर्जीवितनमूना
कहानी को बदलें
आम तौर पर बात करें तो, मसीही लोगों ने सुसमाचार को फ़ैलाने के बजाय उसको संभाल कर रखा है। हम तलवारबाजी में माहिर हो गए बजाय पटकथा लेखन के, कीबोर्ड योद्धा बन गए बजाय स्वतंत्रता सेनानी बनने के। दुःख की बात है, की जो कहानी हमने जी है उसने लोगों को हैरान किया है बजाय उनकी उत्सुकता बढाने के, जिसके कारण हमें पाखंडी, अकेले रहने वाले और ताकत के भूखे करार दे दिया गया। इसे इसी तरह रहने की ज़रूरत नहीं है, हममे से हरके के पास योग्यता है की अपने आसपास के लोगों के सामने यीशु को प्रस्तुत करने के तरीके को बदल सकें!
जब यीशु का सन्देश लगातार आपके अस्तित्व को बदलता है, आपका जीवन एक प्रेरणा देने और अनुग्रह की कहानी बताने वाला बन जाता है, लोगों का ध्यान यीशु की ओर लाते हुए। कहानी मजबूत हैं। यह लोगों को उनके जीवन को और अपने आसपास की दुनिया को समझने में मदद करती है। यह लोगों का संपर्क एक लक्ष्य से कराता है।
आप कहानी का इस्तेमाल अपनी आस्था के बारे में बताने और लोगों को आज़ादी का अनुभव कराने के लिए कर सकते हैं। आप एक मुक्त व्यक्ति हो जो एक टूटी हुई दुनिया में रहता है, जो टूटी हुई कहानियों से भरी है, और आपको बस कहानी को बदलना है।
ये रही तीन कहानियां जिन्हें इस साल जीया जा सकता है, और जो रिक मककिनले की किताब फेथ फॉर द मोमेन्ट से ली गई हैं...
1. आराम की कहानी — शब्बत की मान्यता समाज की ताल से मेल नहीं खाती। आराम एक धड़कन है जो परमेश्वर के अनुग्रह की ताल में हैं, जो हमें दोबारा उस ओर मोड़ती है जो सच में बहुत ज़रूरी हैं। इस दुनिया में जो तेज़ी से आपे से बाहर हो रही है, हम ज़बरदस्त तरीके से बता सकते है किस तरह आराम परमेश्वर का दिया वह सुनहरी धागा है जो हमारे जीवनों को एकसाथ बांधे रखता है।
2. खातिरदारी की कहानी — खातिरदारी सुसमाचार में एक मुख्य बात है। यह सामाजिक रचना का विरोध करता है क्योंकि इसमें कोई भी सामजिक या आर्थिक बंधन नहीं है। यह कहती है की हर व्यक्ति मायने रखता है और हर कोई परमेश्वर के टेबल पर बैठने के काबिल है। यह जीवन की कडवी सच्चाइयों को मानती, अधिक मदद के लिए तैयार रहती और गंदगी में प्यार की बाहें खोले बैठती हैं। जब हम सच्ची खातिदारी करते हैं तो वह हमें बदल देती है।
3. उदारता की कहानी — उदारता लोगों को छू लेती है। समाज इसे नहीं समझता। पैसा एक मूर्ति है, इसीलिए उदारता हमारी सांस्कृतिक उसूलों के खिलाफ है। ज्यादा से ज्यादा चीज़ें खरीदने वाले दौर में ज़ोरदार उदारता आम बात नहीं है, जिसका मतलब है ज़्यादातर लोग यह नहीं कर रहे। जब यीशु पैसा, टाइम और चीज़ों के प्रति हमारा दिल बदलता है, तो हम एक उदारता की कहानी जिए बिना रह नहीं सकते।
परमेश्वर का अगला ज़ोरदार कार्य कलीसिया में नहीं होगा। वह होगा कलीसिया का समाज में कार्य, शिक्षा, सेहत, व्यवसाय और जीवन के बारे में दोबारा कहानियों को लिखते हुए। एक साथ मिलकर, हम समाज की कहानियों को छुड़ा सकते हैं, हम समाज को छुड़ा सकते हैं।
yesHEis दुनिया को एक बेहतर कहानी बताने के लिए ही है, यीशु मसीह की कहानी। आज ही डाउनलोड करे और प्रेरित होकर अपने आप को चुनौती दे और यीशु मसीह को बाँटे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
जो की हम स्वतंत्र किए गए हैं, हम जानते हैं की सुसमाचार एक स्वतंत्रता का सन्देश है। हम खोए हुए थे, लेकिन अब हम पा लिए गए हैं। हमारी आज़ादी का मकसद है की हम दूसरों को भी आज़ादी दिलाएँगे और परमेश्वर का मिशन भी दुनिया की आज़ादी है। हमारे साथ यह पांच दिन के सफ़र पर चलें और सीखें कैसे खुद को एक सजीव स्वतंत्रता सेनानी बनाये रखे।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए हां में धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.yesheis.com/