अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
भजन संहिता ८४:१०
क्योंकि तेरे आंगनों में का एक दिन और कहीं के हजार दिन से उत्तम है। दुष्टों के डेरों में वास करने से अपने परमेश्वर के भवन कीडेवढ़ी पर खड़ा रहना ही मुझे अधिक भावता है।
मैं रविवार को कलीसिया नहीं जाने की कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी। पर अब मुझे पता चल रहा है, की कैसा लगता है। ऐसी हमारे जीवन कीबोहोत सारि चीजों को जिसमें प्रभु का घर भी आता है, हम उन्हें हलके में लेते है। मसीह में हमारे भाइयों और बहनों की संगती को यह जाने बिना कीपरमेश्वर की ओर से यह सब तोहफे है, हम उसे हलके में लेते है।
है प्रभु, मैं तेरे आंगनों में एक दिन की कितनी ज्यादा चाह रखती हूँ। मैं कितनी ज्यादा फिर से तेरे बच्चों के साथ मिलकर तेरी आराधना करने की चाहरखती हूँ। होने दो की मैं इसमें से बुद्धिमान बनकर बाहर आऊ, और बहुत से तोहफों के लिए जो आपने मुझपर न्योछावर किये है, लेकिन जोनजरअंदाज किये जाते है, और भी ज्यादा आभारी हो जाऊ।
भजन संहिता २६:८
हे यहोवा, मैं तेरे धाम से तेरी महिमा के निवास-स्थान से प्रीति रखता हूँ।
हम परमेश्वर के घर से प्रेम करते है, लेकिन हम उन छोटे छोटे परमेश्वर के घरों से भी प्रेम करते है, जहाँ अभी प्रभु रहता है। पौलुस ने कुरिन्थियों कीकलीसिया को याद दिलाया की हमारा शरीर पवित्रआत्मा का मंदिर है, और प्रभु हमारे अंदर रहता है। धन्यवाद हो, की मैं भी वो घर हूँ, जहाँ प्रभु रहताहै, मैं अभी भी प्रभु से बातचीत कर सकती हूँ। मैं कलीसिया में आराधना करूँगी और मैं घर में भी आराधना करूँगी। मैं दूसरों के साथ मिलकर मेरे प्रभुकी स्तुति करूँगी और अकेले भी सिर्फ उसकी स्तुति करूँगी।
मनन करे:
• १ कुरिन्थियों ३:१६
क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है?
प्रार्थना करे:
•अपने कलीसिया के हर एक सदस्य के ऊपर सुरक्षा के लिए प्रार्थना करे।
• प्रार्थना करे की हर एक व्यक्ति प्रभु के प्रेम में रहे, और इस समय में प्रभु के साथ अपनी संगति को मजबूत करे।
• प्रार्थना करे अपने शहर और राज्य यीशु के नाम में कोरोना मुक्त हो जाए। आमेन।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: