अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
भजन संहिता १२२:१
जब लोगों ने मुझ से कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनन्दित हुआ।
मैं रुका हुआ हूँ, की कब कोई आकर कहे - आओ प्रभु के घर चले। कितने आनंद की बात होगी जब हम फिर से साथ मिलकर आराधना कर पाएँगे।
तब तक के लिए, मैं प्रभु पर भरोसा रखूँगा। मैं विश्वास करने का चुनाव करूँगा।
रोमियों १५:१३
परमेश्वर जो आशा का दाता है तुम्हें विश्वास करने में सब प्रकार के आनन्द और शांती से परिपूर्ण करे, कि पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से तुम्हारी आशाबढ़ती जाए।
हम सभी हमारे जीवन में शांती और आनंद चाहते है, लेकिन जब हम विश्वास करेंगे सिर्फ तभी हम आनंद और शांती के द्वारा भर जाएँगे। अविश्वास औरडर कभी भी आपके अंदर आनंद और शांती रहने नही देगा। लेकिन जब हम प्रभु पर विश्वास करने का, उसके वचन पर विश्वास करने का, उसके सामर्थ्यपर विश्वास करने का चुनाव करेंगे। तभी आप उसके आनंद और शांती में जीना शुरू करोगे।
पवित्रशास्त्र कहता है, जो प्रभु पर विश्वास करेंगे वही उसके विश्राम में प्रवेश करेंगे। विश्वास विश्राम को लाता है।
आइये एक ही बार हमेशा हमेशा के लिए हमारे हृदयों में स्थापित कर दे। आइये हमारे डरों को प्रभु के सामने रखे और उसपर विश्वास करने का चुनावकरे। यह बुरा सपना खत्म हो जाएगा। हम निश्चित रूप से किसीको कहते हुए सुनेंगे - की आओ हम प्रभु के घर चलते है।
मनन करे:
• इब्रानियों ४:३
परन्तु हम जिन्होंने विश्वास किया है, उस विश्राम में प्रवेश करते हैं....।
प्रार्थना करे:
• प्रभु से कहे की हर प्रकार के अविश्वास से आपके हॄदय को शुद्ध करे।
• कलिसिया के लिए प्रार्थना करे - अपने कलिसिया के हर एक सदस्य के ऊपर प्रभु की सुरक्षा और प्रभु का प्रयोजन हो।
• अपने पास्टर, अगुवे और हर एक स्टाफ के लिए प्रार्थना करे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: