अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
हबक्कूक ३:१९
यहोवा परमेश्वर मेरा बलमूल है, वह मेरे पांव हरिणों के समान बना देता है, वह मुझ को मेरे ऊंचे स्थानों पर चलाता है।
प्रभु हमे कठिन समयों में कठिन भूमिपर चलने की योग्यता देता है। हिरणी के पैरों को बिना डरे खतरनाक और खड़ी जगहों में चलने के लिए आकारदिया गया है। प्रभु हमारे पैरों के लिए भी ऐसा ही करते है।
हबक्कूक ३:१९
...और मुझे (आगे की ओर आत्मिक आत्मविश्वास के साथ) चलाता है, मेरे ऊँचे (चुनौती और जिम्मेदारी के) स्थानों में।
प्रभु सिर्फ आपको चलने की योग्यता नही देता, लेकिन आप चुनौती के बीच में आत्मिक उन्नति भी करोगे। आप बढ़ोगे। आप जयवंत हो जाओगे। शत्रु नेजो भी आपके बुराई के लिए सोचा वो सब प्रभु आपके लिए भलाई में बदल देगा।
तो मुझे क्या करना चाहिए?
हबक्कूक ३:१७,१८
क्योंकि चाहे अंजीर के वृक्षों में फूल न लगें, और न दाखलताओं में फल लगें, जलपाई के वृक्ष से केवल धोखा पाया जाए और खेतों में अन्न न उपजे, भेड़शालाओं में भेड़-बकरियाँ न रहें, और न थानों में गाय बैल हों, तौभी मैं यहोवा के कारण आनन्दित और मगन रहूँगा, और अपने उद्धारकर्ता परमेश्वरके द्वारा अति प्रसन्न रहूँगा।
हबक्कूक, प्रभु का भविष्यद्वक्ता जो कठिन समयों में जिया और प्रभु में आनंद मनाने के लिए कठिन चुनाव किये। जब हम हमारे प्रभु में जो हमे बचाता है, आनंद करने का चुनाव करते है, तो हम अगले दौर के लिए तैयार हो रहे होते है - हमारे जीवनों में उसके ताकत के प्रकटीकरण के लिए। क्योंकि प्रभु काआनंद ही मेरी ताक़त है।
मनन करे:
• भजन संहिता ६३:७
क्योंकि तू मेरा सहायक बना है, इसलिये मैं तेरे पंखों की छाया में जयजयकार करूँगा।
प्रार्थना करे:
• प्रभु ने जो आपके लिए किया है, उसमें हर दिन आनंद मनाने के लिए प्रभु से अनुग्रह माँगे।
• प्रार्थना करे की आप प्रभु में बढ़े।
• माँगे की अपने राष्ट्र पर प्रभु की करुणा बहे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: