अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 1 का 30

भजनसंहिता ९०:१२

हमें अच्छे से जीना सिखा।

हमें बुद्धिमानी और अच्छी तरह से जीना सिखा।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, दुनिया एक ठहराव में आ गई है, ऐसे बहुत सारे सवाल है, जिनका अबतक कोई जवाब नही मिला, और अनजानासा डर हैं, लोग सामान्य स्थिति में लौटने के लिए तरस रहे है।

मूसा ने भजनसंहिता ९० में प्रार्थना की - हमें अच्छे से जीना सिखा।

वायरस के जाने के बाद जीवन फिर से शुरू होने का इंतजार नहीं कर रहा है, आप जिंदा हो, आपमें जीवन है, और यह अच्छे से जीना सीखने का समयहै - बुद्धिमानी और अच्छी तरह से जीना।

मैं आपको अपना पूरा ध्यान हमारे महान परमेश्वर की ओर लगाने के लिए उत्साहित करती हुँ, अपने मन और हॄदय को इन बातों से भरें कि वह कौन है, और आप अच्छी तरह से जीने का रहस्य सीख जाओगे - हर एक परिस्थितियों में।

तीमुथियुस ६:१६

और अमरता केवल उसी की है, और वह अगम्य ज्योति में रहता है, और उसे किसी मनुष्य ने देखा, 

और कभी देख सकता है: उस की प्रतिष्ठा और राज्य युगानुयुग रहेगा। आमीन॥

मनन करे:

भजनसंहिता ३४:५,६

जिन्होंने उसकी ओर दृष्टि की उन्होंने ज्योति पाई; और उनका मुंह कभी काला होने पाया। इस दीन जन ने पुकारा तब यहोवा ने सुन लिया, और उसकोउसके सब कष्टों से छुड़ा लिया॥

प्रार्थना करे:

• अपनी आँखे उसपर लगाए रखने के लिए प्रभु से अनुग्रह माँगे।

• अंगीकार करे की प्रभु की ओर देखने के कारण आप कभी शर्मिंदा नही होंगे।

• प्रभु की स्तुति करो क्योंकि वह प्रार्थना का जवाब देनेवाला परमेश्वर है, और जो अपने बच्चों को उनकी समस्याओं से बचाता है।

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: