अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 9 का 30

लैवव्यवस्था १९:३०
मेरे विश्रामदिन को माना करना, और मेरे पवित्रस्थान का भय निरन्तर मानना; मैं यहोवा हूँ।

सब्त का दिन बोहोत ही सुंदर है। यह विश्राम का दिन है।

परमेश्वर ने छह दिनों में संसार का निर्माण किया और सातवें दिन आराम किया और अपने सभी बच्चों के लिए इसे विश्राम दिन के रूप में पवित्र किया।परमेश्वर चाहता है, की उसके बच्चे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से विश्राम में रहे। वो अपेक्षा रखता है, की उसके बच्चे उसका आदर करे, और उसके घर में आकर सब्त का पालन करे।

परंतु दुख की बात है, परिस्थितियों के कारण हम आराधना के लिए साथ में नही मिल सकते। लेकिन इन बातों ने आपको प्रभु के विश्राम का आनंद लेनेसे रोकना नही चाहिए।

परंतु सच्चा विश्राम कहाँ पाया जा सकता है?

मत्ती ११:२८,२९
“हे सब परिश्रम करनेवालो और बोझ से दबे हुए लोगो, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूँगा।  मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो, और मुझ से सीखो...।

यहाँ पर खच्चर (गदहे) के समान जानवर का चित्र है, पूरी तरह चीजों से लदा हुआ, जो जबरदस्ती उसे उठाने पर मजबूर किया गया है। अभी के दिनों मेंसंसार भी हम पर बोहोत सारि चीजे लादने की कोशिश कर रहा है - और कुछ लोग पहले से ही दबाव में आकर नीचे की ओर झुकते जा रहे है।

यीशु आपकी परवाह करता है। वो आपसे प्रेम करता है  और इसीलिए उसने पवित्रशास्त्र में यह सुंदर वचन डाला है।वो सभी थके हुए लोगो को आमंत्रितकरता है। और वो आपको विश्राम देने का वादा करता है - आपके सारे डरों से,  अनिश्चितताओं से और चिंताओं से विश्राम। वो आपके जीवन की छोटी सेछोटी बातों के बारे में परवाह करता है। उसके पास आपको सुनने के लिए समय है। और आपकी बात पूरी होने के बाद वो आपको सिखाएगा।

पूरे संसार में का सबसे अच्छा शिक्षक आपको सीखाने का वादा करता है, और उसके मुँह में से निकला हुआ एक शब्द आपकी सारी चिन्ताओं को औरसवालों को सुलझा देगा।

लेकिन आपको आना होगा, बैठना होगा और उसे आपको सिखाने दो।

मनन करे:

भजन संहिता ५५:२२
अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने देगा।

प्रार्थना करे:

• प्रभु को आपके परिवार के प्रति उसके प्रेम और परवाह के लिए धन्यवाद दे।

• प्रार्थना करे की आपके शहर में शांती आए और सारी गड़बड़ी निकल जाए।  

• कलीसिया के लिए प्रार्थना करे – प्रभु को धन्यवाद दे और सारे सदस्यों के ऊपर सुरक्षा को बोले।

पवित्र शास्त्र

दिन 8दिन 10

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: