अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 11 का 30

तीमुथियुस १:३,४
तीमुथियुस, मैं तुम्हारे लिए प्रभु का धन्यवाद करता हूँ, रात और दिन मैं अपनी प्रार्थनाओं में तुझे लगातार स्मरण करता हूँ, और तेरेआँसुओं की सुधि कर करके रात दिन तुझ से भेंट करने की लालसा रखता हूँ कि आनन्द से भर जाऊँ।

दरअसल, हमारे जीवन में बहुत सारे लोग हैं। हम केवल यह तब ही समझने लगते हैं, जब हम उनसे मिल नही पाते।जीवन अपने खुद के ही तरीको केद्वारा हमे दूसरों का मूल्य सिखाता है - वो जिनसे हम प्रेम करते है, वो जो कठिन है, वो जिन्हें हम हलके में लेते है, और वो सभी लोग जो हमारे जीवन कोबनाते है।

पौलुस ने तीमुथियुस के लिए प्रभु को धन्यवाद दिया। रोमियो १६ अध्याय में, पौलुस ने लोगों का नाम लेकर धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की। उसनेयह करने के लिए समय निकाला क्योंकि यह उसके लिए महत्वपूर्ण था। और यह प्रभु के लिए भी महत्वपूर्ण था, इसीलिए पौलुस की धन्यवाद की सूची कोपवित्रशास्त्र में स्थान मिला है।

यह अच्छा समय है, उन सभी लोगों के लिए प्रभु को धन्यवाद देने जिन्हे प्रभु ने हमारे जीवन में डाला है। और हमे ईमानदारी से और उदारता से लोगों कोसराहना है। वो शायद आपका परिवार हो सकता है, या रिश्तेदार, या मित्र, या काम पर के सहयोगी, या कलीसिया में आपके भाई या बहन, या पड़ोसी, या वो हो सकते है, जो हमारी सेवा करते है।

पतरस ४:८

सब में श्रेष्‍ठ बात यह है कि एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो, क्योंकि प्रेम अनेक पापों को ढक देता है।

जैसे आप अपने घर में समय बिता रहे हो, शायद आप परिवार के नातों में मजबूती में बंधते जा रहे हो, और उसके लिए प्रभु की स्तुति हो। दूसरी ओर, आप में से कुछ अपने पारिवारिक संबंधों में संघर्ष कर रहे होंगे और आपको महसूस होगा कि आपके रिश्तों में बहुत सारे छेद है। मैं आपको उत्साहितकरता हूँ, की अपने सारे संघर्षों को प्रभु के पास ले जाए और ईमानदारी से अपने परिवार से प्रेम करने के लिए उससे मदत माँगे। प्रेम दूसरों की कमियोंको ढकता है।

मनन करे:

रोमियों १६:१-१६ पढ़ें।

प्रार्थना करे:

• उन सारे लोगों के लिए प्रभु को धैन्यवाद दे जिन्हें प्रभु ने आपके जीवन में रखा है। उनके ऊपर प्रभु की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करे।

• कम से कम उन ३ लोगों के लिए प्रार्थना कीजिये जिनके लिए आपने पहले कभी भी प्रार्थना नही की है।

• उन ३ लोगों के लिए प्रार्थना करे जो यीशु को नही जानते। प्रार्थना करे की उनका उद्धार हो।

पवित्र शास्त्र

दिन 10दिन 12

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: