अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 12 का 30

तीमुथियुस ६:८
यदि हमारे पास खाने और पहिनने को हो, तो इन्हीं पर सन्तोष करना चाहिए।

जब मैं इस वचन को पहले पढ़ता था, तो मुझे हमेशा लगता था कि पौलुस की मूल आवश्यकता सूची बहुत सरल थी - सिर्फ भोजन और वस्त्र। लेकिन मैंनेइस तालाबंदी में सीखा, की दरअसल में हमारी जरूरतें बोहोत कम है। हम इतने सारे ब्रांडों और विकल्पों के चुनने में पहले बिगड़ गए थे, और अब हमजो कुछ भी उपलब्ध है, जहाँ भी उपलब्ध है, उसे पकड़ना सीख रहे हैं। जीवन एक पूर्ण चक्र है।

पौलुस सही है। जीवित बने रहने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नही है, बाकी सब घमंड है। हवा का पीछा करना।

जब यह खत्म हो जाएगा, तो होने दो हम सीखे की कौनसी चीज पीछा करने लायक है, और कौनसी नहीं है।

इब्रानियों १३:५
तुम्हारा स्वभाव लोभरहित हो, और जो तुम्हारे पास है उसी पर सन्तोष करो; क्योंकि उसने आप ही कहा है, “मैं तुझे कभी छोड़ूँगा, और कभी तुझेत्यागूँगा।”

संतुष्टता के लिए पहले यह जानना होता है कि हमारे पास क्या है और इसके लिए प्रभु के प्रति धन्यवादित होना चाहिए। 'कुछ और' की इच्छा ने हमारेजीवन को बर्बाद कर दिया है। धन्यवाद की माँग है कि हम अपने जीवन की एक सूची लें और देखें कि प्रभु ने हमें कितना आशीषित किया है।

आज आप जिंदा हो, उसके लिए धन्यवादित रहो।

आज अगर आपके पास रहने के लिए जगह है - तो धन्यवादित रहो।

अगर आपके पास खाने के लिए कुछ था - तो धन्यवादित रहो।

अगर किसी ने आपकी परवाह की और आपसे पूछा कि आप कैसे हो - तो धन्यवादित रहो।

अगर आपके पास कोई प्यार करने वाला है - तो धन्यवादित रहो।

और अगर जो आपके पास है, वो पर्याप्त नहीं लग रहा है, तो प्रभु आपको याद दिला रहा है, कि वो आपके पास है। और आपको छोड़ने का कोई भीइरादा नही है। धन्यवादित रहो।

मनन करे:

भजन संहिता १६:५
यहोवा मेरा भाग और मेरे कटोरे का हिस्सा है; मेरे भाग को तू स्थिर रखता है।

प्रार्थना करे:

• मसीह यीशु के द्वारा प्रभु के साथ आपका जो रिश्ता है, उसके लिए उसे धन्यवाद दे।

• उससे कहे की वो आपके हॄदय पर काम करके, गहरा शुद्धिकरण का काम करे।

• उससे कहे की आपको धन्यवादित हॄदय दे।

पवित्र शास्त्र

दिन 11दिन 13

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: