अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 17 का 30

निर्गमन १२:४७
पर्व को मानना इस्राएल की सारी मण्डली का कर्तव्य है।

यह पर्व क्या था? यह इस्राएल के लिए छुटकारे का समय था। तो उन्होंने आज्ञा दी थी, की इसे हमेशा याद रखना और इसका उत्सव मनाना।

उत्सव सिर्फ जन्मदिनों, सालगिराहों और शादियों के लिए नही है। लेकिन प्रभु ने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, वो सब उत्सव की पुकार लगाता है।

हमे सच में उत्सव मनाना सीखने की जरूरत है, क्योंकि यही तो प्रभु का हॄदय है। इस पूरे सप्ताह हम यीशु और उसके लहु का उत्सव मनाने वाले है।

उत्सव मनाने का मतलब याद करना और आनंद मनाना।

पतरस १:१८-१९
क्योंकि तुम जानते हो कि तुम्हारा निकम्मा चाल-चलन जो पूर्वजों से चला आता है उससे तुम्हारा छुटकारा चाँदी-सोने अर्थात् नाशवान वस्तुओं के द्वारा नहींहुआ, पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्‍ने अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ।

प्रभु ने मुझे खालीपन के जीवन से बचाया - पूरी तरह पाप से भरा हुआ और अर्थहीन। और मुझे बचाने के लिए उसे छुड़ौती की कीमत चुकानी पड़ी।

छुड़ौती एक कैदी की रिहाई के लिए भुगतान की मांग है। हम सभी पाप के गुलाम बने हुए थे, और इसलिए कैदियों को परमेश्वर के धर्मी व्यवस्था केअनुसार मरने के लिए अपराधी ठहराया गया। लेकिन यीशु ने छुड़ौती की कीमत चुकाई - उसका बहुमूल्य लहु। पापी के स्थान पर धर्मी और हमारीआज़ादी खरीदी।

मुझे अभी भी वो बंदीगृह का दरवाजा खुलने की आवाज याद है, और मैं उसमे से बाहर कदम रख रहा हूँ।

इसीलिए मैं लहु का उत्सव मनाता हूँ।

मनन करे:

मरकुस १०:४५
क्योंकि मनुष्य का पुत्र इसलिए नहीं आया, कि उसकी सेवा टहल की जाए, पर इसलिए आया, कि आप सेवा टहल करे, और बहुतों के छुटकारे के लियेअपना प्राण दे।”

प्रार्थना करे:

• एक पल के लिए सोचिए कि अगर यीशु आपको नहीं मिला होता तो आप कहाँ होते।

• प्रभु को धन्यवाद दे की आपके छुटकारे की कीमत के तौर पर उसने अपना लहु दिया।

• आप जो खाली जीवन जी रहे थे उसके बदले आपको पूर्ण जीवन देने के लिए उनकी योजनाओं के लिए प्रभु की स्तुति करो।

• उससे कहे की उसकी महिमा के लिए वो आपके जीवन का उपयोग करे।

पवित्र शास्त्र

दिन 16दिन 18

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: