अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
निर्गमन १२:१३
जिन घरों में तुम रहते हो, उन पर लगाया हुआ लहु तुम्हारे लिए एक चिन्ह होगा। जब मैं उस लहु को देखूंगा तब आगे बढ़ जाऊंगा।जब मैं मिस्र देश को मारूंगा तब तुम्हें नष्ट करने के लिए तुम पर महामारी का आक्रमण न होगा।
जब प्रभु मिस्र पर दस विनाशकारी महामारियों में से अंतिम महामारी भेजने वाला था, प्रभु ने अपने लोगों को सुरक्षित रहने के रहस्य के बारे में बताया।उन्हें मेमने के लहु की जरूरत पड़ेगी। जिस घर पर लहु लगा हुआ था उसने जो लोग घर के अंदर थे, उन्हें मृत्यु से सुरक्षित रखा। प्रभु ने वादा किया कीमहामारी उनके ऊपर से गुजर जाएगी, और उनपर न पड़ेगी। लेकिन उनको प्रभु के शब्दों पर विश्वास करना पड़ेगा, और उसका आज्ञापालन करते हुए, उन्हें लहु के नीचे रहना पड़ेगा। तब वो सुरक्षित रहेंगे।
यूहन्ना १:२९
दूसरे दिन यूहन्ना ने यीशु को अपनी ओर आते देखा और कहा, “देखो, परमेश्वर का मेमना, जो संसार का पाप उठा ले जाता है।
यह पूरा पर्व उस बात का चिन्ह है, जो यीशु ने हमारे लिए किया है। यीशु परमेश्वर का मेमना है, जो हमारे लिए बलिदान किया गया था। हमने उसपरविश्वास किया। और परिणाम के तौर पर, हमारे ऊपर उसके लहु का छिड़काव हुआ। (१ पतरस १:२)
आज, प्रभु हमारे ऊपर और हमारे घरों के ऊपर यीशु के लहु को देखता है। यह अदृश्य है, लेकिन हम भी विश्वास से देखते है। और हम जानते है, कीहम सुरक्षित है। और हम मृत्यु से पार होकर जीवन में आए है। सारी महिमा प्रभु को मिले।
मनन करे:
• रोमियों ५:९
यदि हम मसीह के लहु के कारण धर्मी ठहराए गये, तो हम निश्चय ही मसीह द्वारा परमेश्वर के प्रकोप से बच जायेंगे।
प्रार्थना करे:
• उस लहु के लिए प्रभु को धन्यवाद दे, जो आपको मृत्यु और विनाश से सुरक्षित रखता है।
• प्रार्थना करे की आपके पूरे परिवार में उद्धार आए।
• प्रार्थना करे की आपके शहर में का वातावरण बदल जाए, और लोग महिमावंत सुसमाचार के लिए खुले हो जाए।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: