अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 18 का 30

भजन संहिता १३५:३
यहोवा की स्तुति करो, क्योंकि वो भला है; उसके नाम का भजन गाओ, क्योंकि यह मनोहर है!

उत्सव मनाने का मतलब स्तुति करना है। हम आज प्रभु के लहु के लिए और वो लहु हमारे लिए जो करता है, उसके कारण स्तुति करते हुए उत्सव मनातेहै।

मत्ती २६:२८
क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है।

पुराने नियम में लहु के बलिदान का एक उद्देश्य था - की पापियों को सिखाए की पाप की बोहोत बड़ी कीमत है, और मनुष्य के पाप की कीमत चुकाने केलिए जानवर को मरना पड़ता है। वेदी के चारों ओर बहता हुआ लहु पापी के हॄदय को तोड़ने के लिए था। लेकिन मनुष्य के लिए यह सिर्फ एकआरामदायक तरीका बनकर रह गया।

जब तक परमेश्वर का पुत्र स्वर्ग छोड़कर नीचे धरती पर नही आया तब तक। यीशु का लहु हमारे पापों की क्षमा के लिए बहाया गया। हमारे पाप ने जोउसके साथ किया, उसको देख हमारे हॄदय टूट पड़ते है - वो आराधना और समर्पण में टूट पड़ते है।

मनन करे:

भजन संहिता १०३:१२
उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।

प्रार्थना करे:

• यीशु के लहु में जो क्षमा है, उसके लिए प्रभु को धन्यवाद दे।

• अगर इस समय प्रभु आपको कोई भी पाप दिखा रहा है, तो उसका अंगीकार करे, और उससे कहे की अपने लहु से आपको शुद्ध करे।

• उन लोगों के छुटकारे के लिए प्रार्थना करे जो लतों (बुरी आदतों) में संघर्ष करे रहे है।

पवित्र शास्त्र

दिन 17दिन 19

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: