अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
प्रेरितों के काम २७:२३-२५
क्योंकि परमेश्वर जिसका मैं हूँ, और जिसकी सेवा करता हूँ, उसके स्वर्गदूत ने आज रात मेरे पास आकर कहा, ‘हे पौलुस, मत डर! तुझे कैसर के सामने खड़ा होना अवश्य है। देख, परमेश्वर ने सब को जो तेरे साथ यात्रा करते हैं, तुझे दिया है।’ इसलिये, हे सज्जनो, ढाढ़स बाँधो; क्योंकि मैं परमेश्वर का विश्वास करता हूँ, कि जैसा मुझ से कहा गया है, वैसा ही होगा।
जब कैसर के सामने खड़ा करने के लिए पौलुस को बंदी बनाकर रोम में लेकर जा रहे थे, तब जिस जहाज पर वो था , उस जहाज का सामना भयंकरतूफान से हुआ। उनका जहाज पर कोई नियंत्रण नही था, लेकिन हवा के साथ चलाए जा रहे थे। कुछ दिनों के अंधकार, अनिश्चितताओं और सूरज नदिखाई देने के बाद उनकी सारी आशा चली गई थी।
फिर भी पौलुस के पास आशा थी। क्यों? क्योंकि उसका प्रभु के साथ आमना - सामना हुआ था। आराधना के बैकग्राउंड संगीत के साथ आरामदायककमरे में नही।
लेकिन एक दहशत से भरे वातावरण में, जहाँ आशाहीनता की पुकारे और सच्चा डर था, उसमें पौलुस प्रभु को सुन सकता था।
और अनुग्रह के सिंहासन से आनेवाला एक शब्द हमे बदल देता है। और हमे बाकी सबसे अलग बनाता है।
प्रभु बोहोत से अलग अलग तरीकों से बात करता है। यहाँपर वो पौलुस के पास अपना शब्द पहुँचाने के लियर स्वर्गदूत को भेजता है। पौलुस ने समझलिया की यह तूफान उसका अंत नही होगा। उसने प्रभु पर विश्वास किया और दूसरों को उत्साहीत किया।
“वो प्रभु, जिसका मैं हुँ" कितनी सुंदर लाइन है। क्या आपको पता है की आप प्रभु के हो? आप अपने खुद के नही, परंतु प्रभु के हो। आप उसकीजिम्मेदारी हो।
अगर यह तूफान ही अंत है, तो वैसा ही होने दो।
अगर यह तूफान अंत नही है, तो वैसा ही होने दो।
मैं जिस परमेश्वर का हुँ, और जिसकी मैं आराधना करता हुँ - उसे मैं जानता हुँ।
मनन करे:
• २ तीमुथियुस १:१२
इस कारण मैं इन दु:खों को भी उठाता हूँ, पर लजाता नहीं, क्योंकि मैं उसे जिस पर मैं ने विश्वास किया है, जानता हूँ; और मुझे निश्चय है कि वह मेरीधरोहर की उस दिन तक रखवाली कर सकता है।
प्रार्थना करे:
• प्रभु को धन्यवाद दे क्योंकि वो तूफान के बीच में भी आपसे बात करना चाहता है।
• प्रभु को धन्यवाद क्योंकि आप अकेले नही हो, लेकिन आप उसके हो।
• प्रार्थना करे की आपका शहर हर प्रकार के संक्रमण (इन्फेक्शन) से सुरक्षित रहे और छुटकारा पाए।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: