अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 8 का 30

लूका १०:३९
मरियम नामक उसकी एक बहिन थी। वह प्रभु के चरणों में बैठकर उसका वचन सुनती थी।

हममें से बोहोत से लोग मार्था के समान बोहोत ज्यादा व्यस्त, बोहोत ज्यादा विचलित और मरियमों से जलन रखने वाले है, जो प्रभु की उपस्थिती काआनंद लेती है। हमारे बहाने कुछ इस प्रकार से होते थे - की "मेरे पास समय नही है" 

प्रियजनों, अभी हम सबके पास जो चीज है, वो समय है। और फिर भी ज्यादातर लोगों को करने के लिए संसारभर में कुछ भी नही मिलता।

इफिसियों ५:१५,१६

इसलिये ध्यान से देखो, कि कैसी चाल चलते हो : निर्बुद्धियों के समान नहीं पर बुद्धिमानों के समान चलो। अवसर को बहुमूल्य समझो, क्योंकि दिन बुरे हैं।

हम हमेशा से और ज्यादा समय की चाह रखते थे, और अभी देखो वो हमारे पास है। आइए इस समय का जो हमारे पास है, उसका हम उत्तम तरीके सेउपयोग करे।

पौलुस हमारे जीवन के बारे में सोचने के लिए हमे उत्साहित कर रहा है। हमारे जीवन को प्रतिबिंबित करने, हमारे जीवन को तोलकर हमारीप्राथमिकताओं को फिर एकबार सही करने के लिए यह एक अच्छा समय है। ताकि जब यह सब खत्म हो जाए और परिश्रम शुरू हो जाए, तो आशा हैकि हमने बुध्दिमानी से और अच्छे से जीना सीख लिया होगा।

• कौनसी चीज को करने में मैं मेरा ज्यादातर समय बिताता हूँ? क्या उससे कुछ लाभ है?

• मैं कौनसी चीज नही कर पा रहा हुँ?

• प्रतिदिन के कार्य सूची में मैं प्रभु का आदर कैसे कर सकता हूँ?

• मैं अपने प्रतिदिन कार्य की सूची को अब से आगे कैसे देखना चाहता हूँ?

• अब से आगे मैं अपने पारिवारिक जीवन को कैसे देखना चाहता हूँ?

मनन करे:

नीतिवचन ४:२६,२७
अपने पाँव रखने के लिये मार्ग को समथर कर, और तेरे सब मार्ग ठीक रहें।   तो दाहिनी ओर मुड़ना, और बाईं ओर; अपने पाँव को बुराई के मार्ग परचलने से हटा ले।

प्रार्थना करे:

• यह नया दिन जो प्रभु ने आपको दिया है, उसके लिए प्रभु को धन्यवाद दे।

• अगर आपकी प्राथमिकताएँ सही नही थी, तो सच्चे बनकर प्रभु से क्षमा और मदत माँगे।

• परमेश्वर को आदर लानेवाले निर्णय लेने के लिए प्रभु से मदत माँगे।

पवित्र शास्त्र

दिन 7दिन 9

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: