अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 29 का 30

प्रकाशितवाक्य १:१०,११
मैं प्रभु के दिन आत्मा में गया, और अपने पीछे तुरही का सा बड़ा शब्द यह कहते सुना, “मैं ही अल्फा और ओमेगा, आदि और अंतहूँ"।

यूहन्ना यीशु के बारह चेलों में से बचा हुआ आखरी सदस्य था। इतिहासकार कहते है, की रोमी लोगों ने उसे तेल में उबालकर मारने की कोशिश की, लेकिन वो मर ही नही रहा था। तो उन्होंने उसे पॅटमॉस टापू में डाला - जो की एक ज्वालामुखीय, बिना पेडोंवाला चट्टानी टापू, जहाँ वे आमतौर परअपराधियों को अकेलेपन से मरने के लिए भेजते थे। अकेलापन निश्चित ही मार सकता है - लेकिन यूहन्ना के लिए नही। वो अकेलेपन से बोहोत दूर था।उसके पास लाखों स्वर्गदूतों और अन्य प्राणियों का साथ था!

हमारे आस-पास की स्वाभाविक शारीरिक संसार में क्या हो रहा है, इस बारे में हमारी स्वाभाविक शारीरिक इंद्रियाँ जानकारी उठा लेती हैं। दुःख की बातहै, की ज्यादातर लोग वही पर जीवन जीते है, लेकिन यूहन्ना आत्मा में जीना जानता था। - आत्मिक क्षेत्र में।

उसके लिए स्वाभाविक शारीरिक क्षेत्र से ज्यादा आत्मिक क्षेत्र वास्तविक था। उसकी आत्मिक इंद्रियों के द्वारा, उसने आत्मिक क्षेत्र में जो हो रहा है, उसकी जानकारी प्राप्त की। और सच में वही तो आपका जीवन बदलती है।

जब यूहन्ना आत्मा में गया, उसकी आँखे खुल गई। और कैसे। उसने दर्शनों को, अद्भुत प्राणियों को, सिंहासन को, न्याय को जो घटनाएँ हजारों सालों बादहोनेवाली है, उन्हें देखा। प्रकाशितवाक्य की पूरी किताब उसे उसी टापू पर प्राप्त हुई, जहाँ हकीकत में उसे अकेलेपन में मरने के लिए छोड़ दिया गया था।

होने दो, आपकी आँखे - स्वर्ग को - देखने के लिए खुल जाए। अकेलापन आपको नही मारेगा लेकिन प्रभु की ओर से प्रकाशन आपके हॄदय को आग लगादेगा।

मनन करे:

राजाओं ६:१७
तब एलीशा ने यह प्रार्थना की, “हे यहोवा, इसकी आँखें खोल दे कि यह देख सके।” तब यहोवा ने सेवक की आँखें खोल दीं, और जब वह देख सका, तबक्या देखा कि एलीशा के चारों ओर का पहाड़ अग्निमय घोड़ों और रथों से भरा हुआ है।

प्रार्थना करे:

• प्रभु से कहे की आपकी और आपके परिवार की आत्मिक आँखे खोल दे।

• प्रार्थना करे की हमारे शहर और राष्ट्र के लिए प्रभु की सिद्ध इच्छा पूरी हो।

• हमारे शहर से स्वर्गदूतों का कार्य होने के लिए प्रार्थना करे।

पवित्र शास्त्र

दिन 28दिन 30

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: